नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयानPriyanka Yadav-RE

दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करना भोलापन नहीं बल्कि निंदनीय कृत्य कहलाता है: गृहमंत्री

भोपाल, मध्यप्रदेश। नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, दमोह के गंगा जमना स्कूल पर आज भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई जारी रहेगी।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बयान सामने आया है। नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, दमोह के स्कूल पर आज भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई जारी रहेगी, हिजाब पहनाना, कलावा उतरवाना और दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करना भोलापन नहीं बल्कि निंदनीय कृत्य कहलाता है।

दमोह मामले में अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई आज भी रहेगी जारी : गृह मंत्री

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि, दमोह के विवादित स्कूल मामले में अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई आज भी जारी रहेगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि हिन्दू बच्चों से कलावा उतरवाना और उन्हें हिजाब पहनने पर मजबूर करना भोलापन नहीं कहलाता। किसी दूसरे धर्म की भावना को आहत करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि स्कूल से जुड़े अतिक्रमण को ढहाने की कार्रवाई कल शुरु हुई थी, जो आज भी जारी रहेगी।

दमोह के गंगा जमना स्कूल में हिन्दू बच्चों को हिजाब पहनाने, उन्हें जबरिया नमाज पढ़वाने और उनके हिन्दू धर्म के प्रतीक चिन्हों को हटाए जाने की जानकारी सामने आने के बाद इस स्कूल में जांच शुरु की गई थी। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद इस मामले में कड़ाई से जांच शुरु की गई। पिछले दो दिन से इस स्कूल के अतिक्रमण को ढहाने की कार्रवाई लगाातार जारी है। बता दें, दमोह के गंगा जमुना स्कूल का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में प्रतिदिन किसी ना किसी प्रकार के खुलासे हो रहे हैं। अब जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि स्कूल का एक हिस्सा अवैध निर्माण कर बनाया गया है। ऐसे में कल ही गृहमंत्री ने दमोह के गंगा-जमुना स्कूल पर बुलडोजर एक्शन के संकेत दिए थे।

गृहमंत्री ने बयान देते हुए कांग्रेस पर भी कसा तंज

आगे बयान देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मध्यप्रदेश आकर कांग्रेस शासित राज्यों की सरकार का गुणगान करने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा जी को हिमाचल की कांग्रेस सरकार के बारे में भी बताना चाहिए था जो अपने कर्मचारियों को समय पर सैलरी नहीं दे पा रही है। हिमाचल प्रदेश में मनोहर लाल की नृशंस हत्या पर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस के नेता और टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य खमोश हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com