फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र के विज्ञापन को हटाया : नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश : डिजाइनर की पोस्ट पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की पोस्ट कि फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र के विज्ञापन को हटा लिया है इसलिए अब इस मामले का पटाक्षेप हो चुका है।
नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयानSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज फिर मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की कोरोेना स्थिति के बारे में जानकारी देने के साथ ही अलग-अलग मुद्दों पर भी बयान दिए हैं। डिजाइनर की पोस्ट पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरे कहने पर सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र का विज्ञापन हटा लिया है।

सब्यसाची ने नरोत्तम की चेतावनी के बाद विज्ञापन लिया वापस

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी के बाद फैशन और ज्वेलरी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने धार्मिक आस्था के प्रतीक मंगलसूत्र के विवादित विज्ञापन को हटा लिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कल 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सब्यसाची मुखर्जी से कहा था कि वे विवादित विज्ञापन को हटा लें, अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। मिश्रा की इस चेतावनी के बाद सब्यसाची मुखर्जी ने अपना यह विवाद विज्ञापन हटा लिया है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र के विज्ञापन को हटा लिया है इसलिए अब इस मामले का पटाक्षेप हो चुका है, हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे कृत्य को हम सब्यसाची और डाबर कंपनी की पहली बार की भूल मान रहे हैं। अगर आगे दोबारा ऐसा हुआ तो चेतावनी नही, सीधे कार्रवाई होगी।

MP खाद पर नरोत्तम मिश्रा का बयान

MP खाद पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। कहा कि किसान भाईयों को खाद उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, मंगलवार तक खाद की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी, किसान भाईयों से अपील है कि वह धैर्य रखें।

एमपी स्थापना दिवस पर गृह मंत्री मिश्रा ने दी शुभकामनाएं

नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में मध्यप्रदेश भी अपना योगदान दे रहा है। आइए, हम सभी एक विकसित मध्यप्रदेश बनाने में अपना योगदान दें।

प्रियंका गांधी पर नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना

UP विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी चुनावी मंच से जो घोषणाएं कर रहीं हैं, उनको पहले कांग्रेस शासित राज्यों में तो लागू करवा कर दिखाएं, वैसे भी प्रियंका जी को अच्छी तरह पता है कि उत्तरप्रदेश में उनकी सरकार तो बनने वाली नहीं है इसलिए घोषणा पर घोषणा कर रहीं हैं।

कोरोना को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा

कोरोना को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 नए केस आए हैं और संक्रमण की दर‌ 0.01 फीसदी है, वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 116 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com