चुनावी हिंदू कमलनाथ को समझ जाना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है: गृहमंत्री
हाइलाइट्स :
चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का सामने आया बयान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए फिर कमलनाथ को घेरा
Narottam Mishra Statement: चुनाव से पहले दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों में वार-पलटवार का दौर तेजी से जारी है। इस बीच अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस को घेरा और कहा- चुनावी हिंदू कमलनाथ जी को समझ जाना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है।
बता दें, कमलनाथ 14 अगस्त को उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगे। इस दौरान वे महाकाल की पूजा-अर्चना भी करेंगे। कमलनाथ की इस धार्मिक यात्रा पर मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस पर संकट है, कमलनाथ कांग्रेस को बचाने के लिए चुनावी हिंदू बनने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा सरकार जो कहती है, वह करती है: गृहमंत्री
साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, भाजपा सरकार जो कहती है, वह करती है! इंदौर के हातोद में मासूम का जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर दुष्कर्म करने के मामले में न्यायालय ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए धर्म स्वातंत्र्य कानून और अन्य विभिन्न धाराओं में 20 साल की सजा सुनाई है।
रतलाम में सर तन से जुदा' के नारे लगाने वालों पर होगी कार्रवाई - गृहमंत्री
रतलाम में 'सर तन से जुदा' के नारे लगाए जाने की घटना को प्रदेश शासन ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में गृहमंत्री ने बयान देते हुए कहा कि, रतलाम में आतंकी नारे लगाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर NSA की कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश राजस्थान नहीं है, यहां कांग्रेस की नहीं भाजपा की सरकार है। ऐसे विवादित नारे लगाने वाले संभल जाएं नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कल सागर आ रहे प्रधानमंत्री
वही, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- भारत के गौरव और जननायक प्रधानमंत्री कल मध्यप्रदेश के सागर में पधार कर 100 करोड़ की लागत से बनने वाले पूज्य संत रविदास के मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री की अगवानी और अभिनंदन के लिए प्रदेश की करोड़ों जनता आतुर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।