1 साल में मारे गए 6 इनामी नक्सली, ऑपरेशन में शामिल हॉकफोर्स व पुलिस कर्मियों को मिलेगा इनाम: गृहमंत्री
मध्यप्रदेश : बालाघाट जिले में कल पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। हर्राटोला के जंगल में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के डिवीजन कमांडर का गार्ड मारा गया है। बता दें कि 2022 में पुलिस को तीन मुठभेड़ में सफलता मिली है, जिसमें छह नक्सली मारे जा चुके हैं।ऐसे में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि इनामी नक्सली को मार गिराने वाले पुलिस के जवानों का सम्मान किया जाएगा।
ऑपरेशन में शामिल हॉकफोर्स व पुलिस के जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा: गृहमंत्री
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने ट्वीट कर लिखा कि, बालाघाट में मलाजखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत हर्रा टोला के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 लाख का ईनामी नक्सली मारा गया है। मप्र पुलिस ने 1 साल में 6 इनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। ऑपरेशन में शामिल हॉकफोर्स व पुलिस के जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।
आज डॉ.मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के घोषित 12 लाख रुपए के डिविजनल एरिया कमेटी मेम्बर इनामी नक्सली को बालाघाट के हर्रा टोला के जंगलों में कल मध्यप्रदेश पुलिस की हॉक फोर्स के जवानों ने मार गिराने में सफलता प्राप्त की है। राज्य में पिछले एक साल में एक करोड़ रुपए से अधिक ईनाम वाले छह नक्सलियों का सफाया हुआ है। उन्होंने कहा कि हर्रा टोला में 12 लाख रुपए के इनामी नक्सली को मार गिराने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित किया जाएगा।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी की है। उसके शव को मुख्यालय में लाकर रखा गया है। जहां पर उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश कोरोना के नए मामलों का अपडेट देते हुए बयान दिया है। कोरोना मामलों की जानकारी देते हुए गृहमंत्री ने बताया है कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 02 नए केस आए हैं, वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 06 हैं, वहीं संक्रमण दर 0.36% और रिकवरी रेट 98.70% है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।