मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्राSocial Media

कश्मीरी पंडितों की हत्या पर सोनिया जी और राहुल गांधी जी का चुप रहना पीड़ादायक है: नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कोरोना मामलों की जानकारी देने के साथ-साथ कई मुद्दों पर बयान भी जारी किए है।
Published on

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कोरोना मामलों की जानकारी देने के साथ-साथ कई मुद्दों पर बयान भी जारी किए है। उन्होंने बयान जारी करते हुए जम्मू कश्मीर के शोपियां में कश्मीरी पंडित की हत्या पर प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी जोरदार निशाना साधा है।

नरोत्तम मिश्रा ने सोनिया और राहुल गांधी पर साधा निशाना:

आज बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, "जम्मू कश्मीर के शोपियां में कश्मीरी पंडित की हत्या दुखद है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "कश्मीरी पंडितों की हत्या पर सोनिया जी और राहुल गांधी जी का चुप रहना पीड़ादायक है। तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस को रसातल में ले जा रही है।"

इस्तीफा देकर गुलाम नबी आजाद‌ अब कांग्रेस से आजादी की ओर बढ़ गए हैं: नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की कैंपेन कमेटी से इस्तीफा देकर गुलाम नबी आजाद‌ अब कांग्रेस से आजादी की ओर बढ़ गए हैं। दरअसल, कांग्रेस के नेता अपने अंदाज में आजादी का उत्सव मना रहे हैं। गुलाम नबी आजाद के साथ हिमाचल प्रदेश व राजस्थान में भी कांग्रेस के नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण पूरा राजस्थान आज अशांत हो गया है: नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण पूरा राजस्थान आज अशांत हो गया है। राजस्थान में हो रही मॉब लिंचिंग और दंगे पर अवॉर्ड वापसी गैंग पूरी तरह क्यों खामोश है?"

राज्य में हो रही लगातार बारिश पर बोले नरोत्तम मिश्रा:

वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को लेकर कहा कि, "बारिश का दौर थमने से प्रदेश में बाढ़‌ की‌‌ स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी लगातार कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि, माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी स्वयं बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं।"

कमलनाथ को लेकर बोले डॉ. मिश्रा:

वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कमलनाथ को लेकर कहा कि, "कमलनाथ जी की मौजूदगी में कांग्रेस के सारे कार्यक्रम सिर्फ एक दिन तक ही सीमित होते हैं।"

कोरोना के मामलों की दी जानकारी:

नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों की भी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, "प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 80 नए केस आए हैं, वहीं 173 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 699, संक्रमण दर 2.26% और रिकवरी रेट 98.70% है।"

फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर का जनता को धमकाना ठीक बात नहीं है: डॉ. मिश्रा

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेता अर्जुन कपूर का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि, "फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर का जनता को धमकाना ठीक बात नहीं है। जनता को धमकाने की जगह अपने अभिनय पर ध्यान देना चाहिए। अपनी फिल्मों में हिंदू धर्म को टारगेट करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के हिमायती कलाकार बॉयकॉट पर क्यों जनता को धमकाते हैं?"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com