Narottam Mishra बोले- गंजबासौदा में लाल पठार का हादसा हृदय विदारक है

Bhopal, Madhya Pradesh: फिर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कई मुद्दों को लेकर बयान दिया है, गंजबासौदा हादसे को लेकर बोले नरोत्तम मिश्रा-पीड़ादायी घटना है।
गंजबासौदा हादसे को लेकर बोले नरोत्तम मिश्रा
गंजबासौदा हादसे को लेकर बोले नरोत्तम मिश्राPriyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों कई मंत्रियों के बयान तेजी से सामने आ रहे हैं इस बीच ही फिर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने गंजबासौदा हादसा, कांग्रेस पर तंज कसने समेत कई मुद्दों को लेकर बयान दिया है, मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इन मुद्दों पर अपनी बात कही है।

गंजबासौदा हादसे को लेकर बोले नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि विदिशा जिले के गंजबासौदा में लाल पठार का हादसा हृदय विदारक है, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक चार शव कुएं से निकाले गए हैं। 8 लोग अभी भी लापता हैं। 15 लोगों का रेस्क्यू कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा-

गंजबासौदा के लाल पठार गांव में कल रात हुए दर्दनाक हादसे में काल कवलित हुए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को यह गहन दुख सहने का आत्मबल प्रदान करें ऊं शांति!

सरकार ने इस दुर्घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता, घायलों को 50 हजार और नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा

कोरोना संक्रमण को लेकर बोले नरोत्तम मिश्रा :

मध्यप्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति तेजी से नियंत्रण में आ रही है और अगर मप्र में कोरोना सिर उठाएगा तो कुचल देंगे। तीसरी लहर की आहट को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान- कोरोना को लेकर हम सजग हैं, हम कोरोना पर निगाह रखे हुए हैं, 70 हजार से अधिक टेस्ट कर रहे हैं।

कमलनाथ पर निशाना साधते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा-

वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी विचित्र स्थिति में फंस गए हैं, उन्हें दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश में रहने नहीं दे रहे हैं और राहुल गांधी केंद्र में महत्व नहीं दे रहे हैं। बहुत ही ऊहापोह की स्थिति में उम्र कट रही है कमलनाथ की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com