श्वेता तिवारी पर हुई FIR पर बोले नरोत्तम मिश्रा- आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी

भोपाल, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा- अभिनेत्री Shweta Tiwari के विवादित बयान को लेकर भोपाल में IPC की धारा 295 A के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
श्वेता तिवारी पर हुई FIR पर बोले नरोत्तम मिश्रा
श्वेता तिवारी पर हुई FIR पर बोले नरोत्तम मिश्राPriyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने विवादित बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं, भोपाल में अभिनेत्री श्‍वेता तिवारी ने भगवान को लेकर आपत्‍तिजनक बयान दिया था। भगवान के बारे में आपत्‍तिजनक बयान देकर श्‍वेता तिवारी मुश्‍किलों में फंस गई हैं, उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

श्वेता तिवारी पर 295A आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज : गृहमंत्री

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर हुई एफआईआर पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- अभिनेत्री Shweta Tiwari के विवादित बयान को लेकर भोपाल में IPC की धारा 295 A के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है, आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।

दरअसल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने विवादित बयान देते हुए कहा था- ‘मेरी ब्रा का साइज़ भगवान ले रहे हैं’ उनके इसी बयान को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है, वहीं श्वेता की ये आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। जिसके बाद इस मामले में श्वेता तिवारी पर भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में FIR दर्ज की गई है।

श्वेता तिवारी पर हुई FIR पर बोले नरोत्तम मिश्रा
श्वेता तिवारी पर FIR दर्ज, भोपाल में भगवान को लेकर दिया था आपत्‍तिजनक बयान

पार्षदों के अधिकार मांगने पर बोले -

पार्षदों के अधिकार मांगने पर नरोत्तम मिश्रा बोले कि नगर निगम पार्षदों की अधिकार वापसी का कोई प्रस्ताव प्रदेश सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। समूह की बैठक पर नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा- प्रदेश के शासकीय सेवकों को उनके सेवाकाल में पात्रतानुसार पदोन्नति के अवसर देने के लिए गठित मंत्री समूह की कल बैठक हुई थी। अब अगली बैठक 2 फरवरी को होगी, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आएगा, उसका पालन किया जाएगा।

आगे नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि जैसे-जैसे Uttar Pradesh Elections नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक बेनकाब हो रहे हैं। देश ने मोहम्मद हामिद अंसारी जी को दो-दो बार उपराष्ट्पति बनाया लेकिन वैश्विक मंच पर देश के खिलाफ बातें कर उन्होंने संकीर्ण मानसिकता का ही परिचय दिया है। वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- बाबा महाकाल से पूरे देश-दुनिया की आस्था जुड़ी है, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की ही तरह महाकाल मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार भी तेजी से पूर्णता की ओर बढ़ रहा है, स्वयं मुख्यमंत्री जी इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

कोरोना को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बयान-

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के कारण कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर थमने लगी है। नरोत्तम मिश्रा ने बताया- पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश में कोरोना के 7,763 नए मामले ही आए, जबकि 10,016 लोग रिकवर हुए। वर्तमान में रिकवरी रेट 90.08 प्रतिशत है। वहीं, प्रदेश में अब एक्टिव केस 67,945 रह गए हैं, जिसमें 1,418 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com