गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्राSudha Choubey - RE

नितीश कुमार और कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के लिए धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बोल रहे हैं: नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर बयान जारी किया है। उन्होंने इस दौरान नितीश कुमार और कांग्रेस पर निशाना साधा है।
Published on

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर बयान जारी किया है। उन्होंने इस दौरान नितीश कुमार और कांग्रेस पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान बताया कि, हेमा मीणा के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हेमा मीणा को लेकर कही यह बात:

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हेमा मीणा को लेकर कहा कि, "हेमा मीणा के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह के खिलाफ गंभीर शिकायतें मिलने के बाद उनके निलंबन का आदेश उच्च अधिकारियों को दे रहा हूं।"

नितीश कुमार और कांग्रेस को लेकर कही यह बात:

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान नितीश कुमार और कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, "पलटू राम नितीश कुमार जी और कांग्रेस के नेता तुष्टिकरण की राजनीति के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के खिलाफ बोल रहे हैं।" बता दें, राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया गया था। बुधवार (17 मई) को अंतिम दिन की कथा के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए।

हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) को लेकर बोले नरोत्तम मिश्रा:

इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) को लेकर कहा कि, "कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े सभी विषयों की जांच एसआईटी कर रही है। पूरे मामले में प्रोफेसर कलाम और जाकिर नाइक की भूमिका को भी जांच के दायरे में लिया गया है।"

उन्होंने इस दौरान कहा कि, "हिंदू और हिंदुत्व का विरोध करने वाले और भगवा को आतंकवाद से जोड़ने वाले दिग्विजय सिंह जी को अपने छोटे भाई लक्ष्मण सिंह जी से मार्गदर्शन लेना चाहिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com