कमलनाथ जी तर्क के आधार पर नहीं नकल के आधार पर ट्वीट करते है: नरोत्तम मिश्रा
भाेपाल, मध्य प्रदेश। MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज बुधवार को प्रदेश की कोरोना की स्थिति की जानकारी देते हुए इन मुद्दों को लेकर अपना बयान दिया है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.01 फीसदी बची :
MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा आज सुबह प्रदेश के कोरोना वायरस के मामले बताते हुए बताया कि, ''प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.01 फीसदी बची है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 5 नए केस आए हैं जबकि 12 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 81 और रिकवरी रेट 98.60% है।''
कमलनाथ नकल के आधार पर ट्वीट करते हैं :
इस दौरान नरोत्तम मिश्रा MP के पूर्व CM कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा- कमलनाथ जी जैसे तर्क के आधार पर नहीं बल्कि नकल के आधार पर ट्वीट करते हैं। वैसे ही अब प्रदेश सरकार के जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम की नकल में कार्यक्रम करने जा रहे हैं।
पाइप लाइन पर विवाद मामले में 2 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज :
साथ ही उन्होंने शिवपुरी जिले के रामपुर गधाई में बीते दिन को पाइप लाइन को लेकर हुए विवाद ममाले के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि, ''शिवपुरी जिले के रामपुर गधाई में मंगलवार को पाइप लाइन को लेकर हुए विवाद मामले में दो पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने के साथ कार्रवाई की गई है।''
MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हमीदिया अस्पताल में हुए हादसे का जिक्र करते यह भी बतायाा- हमीदिया अस्पताल के परिसर में स्थित कमला नेहरू अस्पताल में हुई दुखद और हृदय विदारक घटना के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने आज सुबह 11.30 बजे आपात बैठक बुलाई है।
मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की अध्यक्षता में भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में हुई दुखद घटना के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हो रहा हूं।
MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।