नरोत्तम मिश्रा का बयान- प्रदेश में जल्द ही तंबाकू-गुटखा के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा
भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई मुद्दों पर बात करते हैं। आज नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना मामलों की जानकारी देने के साथ ही कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए जानकारी दी है कि, जल्द ही प्रदेश में तंबाकू-गुटखा के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।
नरोत्तम मिश्रा ने जारी किया यह बयान:
मध्य प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान जारी करते हुए कहा कि, "प्रदेश सरकार नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त है। प्रदेश में सभी हुक्का लाउंज बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में जल्द ही तंबाकू-गुटखा के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।"
नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान कहा कि, "कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का परिणाम पूरे देश को पता है, फिर 80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी को क्यों परेशान किया जा रहा है, यह समझ से परे है।"
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "भारतीय संस्कृति और धर्म को वैश्विक पटल पर पुनः महिमामंडित करने वाले दिव्य श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार।"
नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी करते हुए आगे कहा कि, "भाजपा सरकार पर उंगली उठाने से पहले कांग्रेस पार्टी अंतर्मुखी होकर पहले अपने अंदर के सच को देख लें, तो उनके लिए अच्छा होगा।"
नरोत्तम मिश्रा ने जारी किए कोरोना के आंकड़े:
वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कोरोना वायरस के आंकड़ों को शेयर किया है। उन्होंने कोरोना के आंकड़ों को शेयर करते हुए कहा कि, "प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18 नए केस आए हैं, वहीं 11 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 96 हैं, वहीं संक्रमण दर 0.45% और रिकवरी रेट 98.70% है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।