आरोपी की मौत के मामले में न्यायिक जांच के दिए आदेश: मिश्रा
आरोपी की मौत के मामले में न्यायिक जांच के दिए आदेश: मिश्रा Syed Dabeer Hussain - RE

ओंकारेश्वर थाने में आरोपी की संदिग्ध मौत के मामले में न्यायिक जांच के दिए आदेश: मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश।नरोत्तम मिश्रा ने खंडवा जिले के ओमकारेश्वर थाने में एक आरोपी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आने के बाद, घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का आज फिर बयान सामने आया है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए बताया कि खंडवा जिले के ओमकारेश्वर थाने (Omkareshwar police station) में एक आरोपी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आने के बाद, घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा- खंडवा जिले के ओमकारेश्वर थाने में आरोपी किशन मानकर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, किशन को भाई और अन्य साथियों के साथ मोटर साइकिल चोरी के आरोप में थाने लाया गया था। किशन के भाई का कहना है कि उसे सांस की बीमारी थी, लेकिन मृत्यु का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पता चलेगा।

TI, ASI और दो आरक्षक निलंबित

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर कहा कि मैंने मामले को गंभीरता से देखते हुए और निष्पक्ष जांच के लिए थाने के टीआई, एएसआई और दो आरक्षकों के तत्काल निलंबन के निर्देश दिए हैं, साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले की न्यायिक जाँच के आदेश दिए हैं।

ओंकारेश्वर थाने में आरोपी की मौत

बता दें कि, पुलिस ने ग्राम गोगावां में रहने वाले किशन पिता जीवालाल ओर उसके भाई को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था, दोनों को पुलिस पकड़कर थाने लाई थी और अरोपितों से बाइक बरामद कर ली थी। इससे पहले भी किशन पर चोरी के मामले में प्रकरण दर्ज होने की बात सामने आई। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ के बाद रात में उसकी हालत बिगड़ी और उसे अस्पताल ले जाया गया वहां आरोपी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले की जानकारी लगाते ही मंगलवार सुबह अला अधिकारी थाने पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com