फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' समेत इन मुद्दों को लेकर बोले Narottam Mishra
भोपाल, मध्यप्रदेश। जहां प्रदेश में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर राजनेताओं में बहस छिड़ी रहती है, वहीं हमेशा से अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने एक बार फिर कई मुद्दों को लेकर बयान दिए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' को लेकर कही ये बात।
फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' को लेकर कही बात
फिल्मकार साजिद नाडियावाल की फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है, फिल्म के टाइटल को लेकर हिंदू संगठनों के विरोध के बाद अब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म के टाइटल पर ऐतराज जताया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस फिल्म के मामले में डीजीपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि सभी फ़िल्म और Web Series निर्माताओं से मेरा आग्रह है कि वे हिन्दू देवी-देवताओं को टारगेट करना बंद करें। 'सत्यनारायण' में विवादास्पद कंटेंट की जांच के लिए मैंने डीजीपी को निर्देशित किया है, जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।
गृह मंत्री मिश्रा ने कहा- दिग्विजय अलगाव और भय की बात करते हैं
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर दिग्विजय पर जमकर साधा निशाना, संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुसलमानों में अलगाव और भय की बात दिग्गी करते हैं, पहले मुल्ला मुलायम सिंह थे, अब कठमुल्ला दिग्विजय सिंह हैं, संघ प्रमुख के बयान से सामाजिक समरसता आएगी।
कमलनाथ के नेमावर दौरे पर दिया बयान
वहीं, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के नेमावर दौरे पर बयान देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गिद्ध राजनीति खराब, लाश देखकर राजनीति कर रही कांग्रेस, जीवित लोगों के पास कोरोना काल में जाते तो बेहतर होता, मिश्रा ने कहा कि नेमावर में अपराधी तत्काल पकड़े गए, पुलिस ने सख्त कार्रवाई की मुआवजा दिया।
कमलनाथ अलगाववादी राजनीति कर समाज में भय फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। नेमावर हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने ही किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमलनाथ के नेमावर दौरे पर मिश्रा ने कहा
अलीराजपुर और धार में महिलाओं से पिटाई मामले पर बोले गृहमंत्री
साथ ही अलीराजपुर और धार में महिलाओं से पिटाई मामले पर बोले गृहमंत्री पुलिसिंग को सोशल सेट्स पर भी जोड़ेंगे। वही नगरीय निकाय चुनाव प्रत्यक्ष रीति पर होने के सवाल पर नरोत्तम बोले- इस मामले में विधि विभाग से सलाह लूंगा, सलाह लेने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।
महिलाओं के प्रति हिंसात्मक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज में यह प्रवृत्ति चिंताजनक है। सभ्य समाज में ऐसी हिंसा का कोई स्थान नहीं है। मैं पूरे समाज से आग्रह करता हूं कि सभी भारतीय संस्कृति और सभ्यता के रास्ते पर चलें।
महिलाओं से पिटाई मामले पर बोले गृहमंत्री
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।