भोपाल, मध्यप्रदेश। रोजाना मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) कोरोना के नए मामलों का अपडेट देने के साथ ही अपना बयान देते हैं। नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कोरोना (Corona) के नए मामलों की जानकारी दी है, कहा- मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए केस आए हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए केस आए हैं। जिसमें इंदौर से 13, भोपाल से 7 और जबलपुर से 5 केस शामिल हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 201, संक्रमण दर 0.05 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव टाले जाने चाहिए : नरोत्तम मिश्रा
बताते चलें कि, मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े और ओबीसी आरक्षण पर जारी सियासत के बीच पंचायत चुनाव फिर टाले जा सकते हैं। इस बीच नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पंचायत चुनाव टालने के संकेत दिए है, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव टाले जाने चाहिए।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट
एमपी नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- चुनाव किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं है। लोगों की जान हमारे लिए पहली प्राथमिकता है। कोरोनाकाल में अन्य प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव से लोगों की सेहत पर खासा प्रभाव पड़ा था। इसलिए मेरी व्यक्तिगत राय है कि कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पंचायत चुनाव को टाल दिया जाना चाहिए।
MP में 18 से कम वालों की इन जगहों पर नो एन्ट्री :
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए मप्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है, इसके तहत अब 18 से कम उम्र वाले बच्चों की जिम, थियेटर, सिनेमा और स्विमिंग पूल में नो एन्ट्री रहेगी। इसकी जानकारी आज नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को दी है। बताते चलें कि, प्रदेश में सबसे ज्यादा केस वाले भोपाल, इंदौर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं, कोरोना के मामले में भोपाल हॉट स्पॉट हैं, यहां हर दिन ज्यादा पॉजिटिव केस मिल रहे हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर साधा निशाना :
नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा, ट्वीट कर कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस "मध्यप्रदेश लोक एवं निजी सम्पत्ति को नुकसान का निवारण एवं नुकसानी की वसूली विधेयक" पर सवाल खड़े कर रही है। मध्यप्रदेश में कानून का राज है और नए कानून के बनते ही पत्थर फेंकने वाले दंगाईयों और आंदोलनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे नरोत्तम मिश्रा ने कहा- समाजवाद की टोटियों से क्या निकलता है, यह अब जगजाहिर हो गया है। भाजपा पर धनबल, बाहुबल और मशीनरी का दुरुपयोग का आरोप लगाने वाले समाजवादियों के घर से जिस तरह से नोटों की गड्डियां मिल रही हैं, वह हैरान करता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।