Narmadapuram : भोपाल तिराहा पर प्रशासन की अनुमति के बिना नाले के पास डाली जा रही मिट्टी
नर्मदापुरम। भोपाल तिराहा रसूलिया रोड पर शहर के सबसे बड़े नाले के पास से निजी भूमि पर सैकड़ों ट्रक काली मिट्टी लाकर डाली की जा रही है। नेशनल हाईवे की रैलिंग हटाकर निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, यह पूरा काम बिना किसी अनुमति के किया जा रहा है। इस मामले में एमपीआरडीसी ने नोटिस भी जारी किये हैं, लेकिन निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर के एक प्रभावशाली व्यक्ति ने भोपाल तिराहा रसूलिया रोड पर जमीन खरीदी है, जिस पर आलीशान होटल या शादी हाल बनाया जाना प्रस्तावित है। जमीन की लेबलिंग करने के लिए मिट्टी बुधनी क्षेत्र के एक किसान के खेत से लाई जा रही है। इस मामले में नर्मदापुरम और बुधनी के ठेकेदार यह कार्य कर रहे है। बुधनी का नाम जुडऩे से कोई भी अधिकारी इस मामले में हाथ डालने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है।
बरसात में नाला होगा बंद
बता दें कि जिस जगह काली मिट्टी पटकी जा रही है उस स्थान पर शहर का सबसे बड़ा नाला बहता है और लगभग हर बारिश के मौसम में यह नाला ओवर फ्लो होकर बहता है, जिससे आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो जाता है, इसी नाले के पास डाली गई मिट्टी बरसात में बहकर नाले मे जमा हो जायेगी, जिससे नाला बंद हो सकता है।
इनका कहना है
आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है। मैंने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है। इस मामले की जानकारी लेकर जांच कराई जायेगी।
आशीष कुमार पाण्डेय, एसडीएम
मामले की जानकारी मिली थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किये थे और स्थगन दिया था।
मोहिनी शर्मा, तत्कालीन एसडीएम
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।