साध्वी प्रज्ञा के शराबबंदी के बयान पर Narendra Saluja ने कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बात
भोपाल, मध्यप्रदेश। शराबबंदी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर जमकर तंज कसा है। साध्वी प्रज्ञा के शराबबंदी के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने व्यंग करते हुए कहा है कि इन्हें मरीजों की बद्दुआ लगेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने किया ट्वीट
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा- साध्वी जी अभी थोड़े दिन पूर्व ही शराब को औषधि बता रही थी और आज उसी औषधि को बंद करने की बात कह रही है…इन्हें मरीज़ों की बद्दुआ लगेगी। आज इन्हें शराब से परिवार बर्बाद होते दिख रहे हैं, ऐसा है तो अपनी सरकार से शराबबंदी की माँग करे , शराबबंदी की माँग को लेकर सड़क पर उतरे।
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शराब को बताया था औषधि :
हाल ही में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शराब को औषधि बताया था, भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, 'मध्यप्रदेश में शराबबंदी होना चाहिए। मैं खुलकर शराब विक्रय का विरोध करती हूं। शराब एक विष है। इस विष को बंद करना चाहिए, मैं इसका विरोध करती हूं। इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। जो लोग शराबबंदी पर राजनीति कर रहे हैं वे अपने घरों में शराब पीते होंगे, इसलिए उन्हें पीड़ा होती है' प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने हमला किया है।
आपको बताते चलें कि, शराबबंदी के मुद्दे पर एमपी में सियासत जारी है। शराबबंदी पर कल ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा था कि शराबबंदी पर मेरी नीति साफ है, किसी भी शहर, गाँव मोहल्ले में शराब की दुकान बंद करनी हो तो उस क्षेत्र की महिलाओं की राय ले, जिस क्षेत्र की 50 फीसदी महिलाएं शराबबंदी के पक्ष में हो वहाँ की दुकानें बंद करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।