नागदा में तेज आंधी और बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, आधा दर्जन जगहों पर गिरे पेड़

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में आज अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ। नागदा में लगातार हुई तेज बारिश के कारण यहां के कई इलाकों में पेड़ गिर गए।
नागदा में तेज आंधी और बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
नागदा में तेज आंधी और बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानीSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

नागदा, मध्य प्रदेश। एमपी में मानसून आने के बाद से प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। एक तरफ जहां, तेज बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है, वहीं कई जिलों में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। तेज बारिश के कारण कहीं घरों में पानी भर रहा है तो कहीं से घर की दीवारें गिरने की खबर आ रही है, तो कुछ इलाकों में बारिश के कारण पेड़ गिर गए हैं। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही पेड़ गिरने की घटना मध्य प्रदेश के नागदा (Nagda) से सामने आई है।

बता दें कि, मध्य प्रदेश के नागदा में आज मंगलवार दोपहर को अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ। दोपहर 2 बजे तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर जारी रहा। आंधी के भय से लोगों ने घरों में रहना ही उचित समझा। बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। वहीं, यहां लगातार हुई बारिश के कारण यहां के कई इलाकों में पेड़ गिर गए हैं।

नूरानी मस्जिद के पास गिरा नीम का पेड़:

बारिश के दौरान नूरानी मस्जिद के पास बड़ा नीम का पेड़ गिर गया है। मिली जानकारी के अनुसार,पेड़ गिरने के कारण यहां के रहवासियों में हड़कंप मच गया है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश के कारण फिल्टर प्लांट में हुआ भारी नुकसान:

जानकारी के अनुसार, नागदा में हुई आज तेज आंधी और बारिश के कारण केमिकल स्टाफ कॉलोनी की दीवार ढह गई। जिससे भारी नुकसान हुआ है। बता दें, केमिकल स्टाफ कॉलोनी की जो दीवार ढह गई, वो फिल्टर प्लांट की तरफ गिरी है। जिससे किसी भी तरह की हताहत सूचना नहीं मिली है। वहीं, तेज बारिश के कारण फिल्टर प्लांट में पेड़ भी गिर गए हैं, ये पेड़ फिल्टर प्लांट छत पर गिरे हैं, जिसकी वजह से यहां की दीवारों में क्रेक आ गया है। इसके अलावा यहां आने-जाने वाले मार्ग पर भी कई पेड़ गिर गए हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

नागदा में तेज आंधी और बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
नागदा में तेज आंधी और बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानीSocial Media

24 घंटे के लिए पॉवर कट:

वहीं, फिल्टर प्लांट वाले इलाके में तेज बारिश के कारण यहां 24 घंटे के लिए लाइट गुल हो गई है। इसके बावजूद अभी तक यहां कोई रेस्क्यु शुरू नहीं किया गया है।

प्रकाश नगर फातिमा स्कूल की उड़ी चद्दर:

प्रकाश नगर फातिमा स्कूल, विद्या नगर, सी-ब्लॉक लोहे का पुल, बिरलाग्राम पिपलेश्वर महादेव मंदिर के समीप पेड़ धराशायी हो गए। वहीं, नागदा क्षेत्र के दूसरे स्थानों पर बारिश के कारण चद्दर उड़ने की भी खबर सामने आई है। बता दें, तेज आंधी से प्रकाश नगर फातिमा स्कूल के पास मकान के चद्दर उड़ गई। इसी दौरान स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे बाल बाल बचे।

नागदा में तेज आंधी और बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
नागदा में तेज आंधी और बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानीSocial Media

नागदा के इन इलाकों में भी हुआ नुकसान:

वहीं, बिरलाग्राम के मुख्य बाजार में पेड़ गिर गए, जिससे लोगों को परेशानी हुई। वहीं, न्यायालय परिसर में पेड़ गिरा है। इसके अलावा हनुमान मंदिर के पास भी पेड़ गिरा है। तेज आंधी के चलते बिरलाग्राम बड़े गणेश मंदिर, बिरलाग्राम श्रमिक कॉलोनी समेत यहां कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि, इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

24 घंटों में तेज आंधी और बारिश होने की संभावना:

वहीं, एमपी में मौसम के बारे में बता करे, तो बारिश की फारकास्टिंग भोपाल से की जा रही है, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com