मैडम तहसीलदार का नया कारनामा, मीडिया के खिलाफ सोशल मीडिया ड्रामा
राज एक्सप्रेस। नागदा में अपने सहयोगी नायब तहसीलदार सलोनी पटवा के जन्मदिन की पार्टी का खुलासा हुआ तो, नायब तहसीलदार अपना कर्तव्य से हटकर सोशल मीडिया पर राजनीति करने उतर गई। मीडिया पर निशाना साधते हुए शनिवार को छपी खबरों को झुठलाते हुए निंदा कर डाली। यदि इनकी पोस्ट सही भी है तो इन सवालों का भी जवाब उन्हें देना चाहिए। गरीबों के लिए भोजन एक फार्म हाऊस पर क्यों बनाया गया। मेडम के पति ने एसडीएम को फोन कर 40-50 लोगो की पार्टी की अनुमति क्यों मांगी।
शहर के लोगों को लॉकडाऊन पालन कराने को लेकर जो प्रताड़ना दी है जिससे प्रताड़ित लोगों में काफी आक्रोश फैला हुआ है। ऐसे में नियम का पालन कराने वाली ही नायब तहसीलदार सलोनी की पटवा की जन्मदिन की सेलिब्रेशन पार्टी का मामला मीडिया ने उजागर किया तो उनकी सहयोगी अन्नु जैन अपना कर्तव्य व पद की गरिमा को ताक में रखकर खुद सोशल मीडिया पर उतर गई। और मीडिया में छपी खबरों को झूठा बताकर अपनी सहयोगी का पक्ष मजबूत करने के प्रयास में लगी हुई हैं पर उनकी पोस्ट में ही उनके सहयोगी को उलझाने का काम कर रही हैं।
उनका कहना है कि उन्होंने गरीबों को भोजन कराने के लिए खाना बनवाया था। वह भोजन शहर के किसी भी स्थान पर बन सकता था। तो शहर से 6 किमी दूर रूपेटा के शानदार फार्म हाऊस पर क्यों बनवाया गया। जबकी सलोनी पटवा स्वयं प्रतिदिन लॉकडाऊन के दिन से ही नि:शुल्क भोजन कराने वाले पोरवाल समाज के भोजन बनने के स्थान पर जाती है। तो उन्होंने गरीबों के लिए वहां क्यों नहीं भोजन बनवाया। जबकी पटवा स्वयं वहां बनने वाले भोजन की तारीख करती रहती है। तो फार्म हाऊस पर कौन सा अच्छा भोजन बनवाया था। गरीबों को भोजन कराने का रात 9:30 बजे बाद कौन सा समय होता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि एसडीएम आरपी वर्मा ने स्वयं स्वीकारा है कि सलोनी पटवा के पति का फोन उनके पास आया था। उन्होंने स्वयं फोन पर 40-50 उनके परिवार व ईष्ट मित्रों की पार्टी की बात कही थी। इससे तो सिद्ध ही हो गया की फार्म हाऊस पर पार्टी हुई की नहीं। अब कितनी ही सफाई पटवा जैन से दिलवाने का प्रयास कर रही हैं। पर जांच के बाद सारा मामला सामने आ जाएगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।