सिवनी मालवा, मध्यप्रदेश। सोशल मीडिया पर नगर पालिका और जनपद पंचायत पर लगाए जा रहे तमाम आरोपों के बीच अचानक ही गुरुवार रात को नपा और जनपद ने जवाबी पलटवार करते हुए तीन अलग-अलग चिठ्ठियां वायरल कीं। इसमें उल्लेख किया गया कि नपा एवं जनपद पर तथ्यहीन आरोप सोशल मीडिया पर लगाया जा रहा है, जोकि निराधार हैं। इसकी वास्तविकता कुछ और है।
सोशल मीडिया पर सड़क निर्माण में नपा पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप के सम्बन्ध में गुरूवार रात जारी किए गए वायरल पत्र में कहा गया कि 15 लाख राशि से निकाय द्वारा डामरीकरण कर भुगतान करने की जानकारी भ्रामक एवं मिथ्या है। ऐसी कोई राशि के बिल का भुगतान नगर पालिका द्वारा नहीं किया गया ना ही ऐसा कोई बिल लंबित है। इसी तरह जनपद पंचायत और शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के द्वारा भी पत्र वायरल कर बताया गया कि बिना तथ्यों के खबरों को सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है। जनपद पंचायत सीईओ ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि भीलटदेव को पर्यटन केंद्र पर स्थिति चेक, डेम एवं नाली सुधार हेतु जनपद पंचायत द्वारा कोई राशि व्यय नहीं की गई है। सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से इस प्रकार की गलत अफवाह फैलाई जा रही है। नपा सीएमओ राकेश मिश्रा ने बताया कि न तो किसी प्रकार का गलत तरीके से बिल निकाला गया है न ही लंबित है उसके बाद भी बेवजह बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।