जनता की तकलीफें दूर करना मेरा मुख्य ध्येय : शिवराज

भोपाल, मध्य प्रदेश : सीएम ने कहा, मैं 24 घंटे आमजन की सेवा के लिए उपलब्ध हूं। हर माह के प्रथम सोमवार को होगी कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कान्फ्रेंस।
जनता की तकलीफें दूर करना मेरा मुख्य ध्येय : शिवराज
जनता की तकलीफें दूर करना मेरा मुख्य ध्येय : शिवराजRaj Express
Published on
Updated on
3 min read

भोपाल, मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की जनता की समस्याएं दूर करना उनका सबसे मुख्य ध्येय है। वे 24 घंटे आमजन की तकलीफें दूर करने के लिए उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरे जीवन का सार ही यही है कि जनता के कल्याण के लिए अधिक से अधिक कार्य हों। जिला स्तर पर भी कलेक्टर्स आम लोगों की समस्याएं दूर करते हुए सुशासन स्थापित करें। कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कान्फ्रेंस के द्वितीय चरण में बुधवार को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा जिला और संभाग स्तर के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम शीघ्र ही पुन: प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही हर महीने के पहले सोमवार को कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कान्फ्रेंस होगी, इसके लिए राज्य और प्रत्येक जिले का डैशबोर्ड बनाया जाएगा। अगली कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कान्फ्रेंस 4 जनवरी 2021 को होगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज कान्फ्रेंस के द्वितीय चरण में स्व-सहायता समूहों, कोविड-19, एक जिला-एक उत्पाद, खाद्य आपूर्ति, आयुष्मान कार्ड, मिलावट से मुक्ति के अभियान, धान उपार्जन, स्वामित्व योजना, स्वेच्छानुदान प्रकरणों के संबंध में कलेक्टर्स और कमिश्नर्स से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी बधाई के पात्र हैं। योजनाओं की लक्ष्य प्राप्ति में पीछे रहने वाले जिले अपने प्रयास बढ़ाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सी.एम. हेल्पलाईन, समाधान ऑनलाइन, औचक निरीक्षण की व्यवस्थाओं के साथ वे आमजन के साथ निरंतर जुड़े हुए हैं। कान्फ्रेंस के संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिस्टम की अव्यवस्थाएं दूर करने का यह प्रभावी उपकरण है। यही सुशासन का मंत्र भी है। आज की कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री कार्यालय से कलेक्टर्स को भेजी गई समाचार-पत्र की कतरनों के संबंध में भी की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए समाचार पत्रों की खबरें सशक्त माध्यम हैं। यदि समाचार त्रुटिपूर्ण है तो उसका प्रतिवाद संबंधित विभाग द्वारा करवाया जाना चाहिए। यदि समाचार तथ्यपूर्ण है तो अव्यवस्था या शिकायत के संबंध में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाना चाहिए।

मिलावट से मुक्ति अभियान :

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मिलावट के विरूद्ध अभियान निरंतर चलेगा। मिलावट करने वाले व्यापारी बड़े हों या छोटे, वे जहर बेचने के दोषी हैं। इन्हें नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा। लोगों की जिन्दगी बचाना सरकार का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मिलावट के स्त्रोत तक पहुंचकर हम जड़ों पर प्रहार करेंगे। उन्होंने मिलावट की जाँच के कार्य में लापरवाही करने वाले लोगों को निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गोदाम और शॉप से सामग्री जप्त करने के साथ ही ऐसे व्यक्तियों के वाहन भी राजसात किए जाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में की गई 57 एफआईआर के पश्चात इन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कान्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में सभी जिलों में कार्यवाही की गई है। निरीक्षण भी निंरतर हो रहे हैं।

प्रमुख निर्देश एवं चर्चा के मुख्य बिन्दु :

  • मुख्यमंत्री ने होशंगाबाद कलेक्टर से पोल्ट्री व्यवसाय की प्रगति का ब्यौरा लिया।

  • सीएम ने कहा कि जनवरी में रोजगार मेले लगाए जाएं। सभी जिलों में माह में एक लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य हो। इस तरह साल में बारह लाख को रोजगार मिले, यह लक्ष्य रखें।

  • भोपाल की जरी जरदोजी कला को फिर प्रोत्साहित करेंगे, बटुए (लेडीज पर्स) तैयार करने का कार्य बढ़ाएंगे। कलेक्टर भोपाल ने कहा कि जरूरमंदों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जॉब फेयर लगाएंगे।

  • मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर बैतूल ने बताया कि वर्ष 1944 में एक अंग्रेज़ महिला ने जिले के कुकरू में अनुकूल जलवायु को देखते हुए काफी उत्पादन शुरू किया था। बैतूल जिले में इस उत्पादन को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

  • कलेक्टर श्योपुर ने बताया कि कूनो नेशनल पार्क में गाइड का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को दिया जाएगा। यह श्योपुर जिले में एक नवाचार होगा।

  • रायसेन जिले में भी सांची में महिलाएं गाइड का कार्य करेंगी।

  • रीवा कलेक्टर ने बताया कि जिला पंचायत में स्व सहायता समूह की बहनें कैंटीन संचालित कर रहीं हैं।

  • मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा में मक्का, संतरा मशहूर होने से इस पर फोकस करने को कहा।

  • मुख्यमंत्री ने डिंडौरी जिले में कोदो कुटकी और चित्रकला की ब्रांडिंग के निर्देश दिए।

  • सीएम ने मंडला के हर्बल प्रोडक्ट, बालाघाट के चावल, सिवनी के सीताफल के उत्पादकों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि ईमानदारी से प्रयास हों तो नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा की दाल दुनिया में छा जाएगी।

  • कलेक्टर पन्ना ने बताया कि पन्ना में डायमंड की कटिंग पॉलिशिंग के प्रयास हो रहे हैं। यहां शीघ्र ही डायमंड पार्क बनेगा। जिले में आंवला उत्पादन भी होगा।

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन पोहा उत्पादन में पहचान बनाएगा। रतलाम का नमकीन दुनिया में पहुंचाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com