जनता की सेवा करना ही मेरा प्रथम लक्ष्य है : प्रद्युम्न सिंह तोमर
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। आमजन की सेवा का संकल्प, विकास की गौरव गाथा लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में समूचे मध्यप्रदेश में विकास की लहर, हर गांव-हर शहर तक पहुंची विकास यात्रा ने रविवार को जन-जन के स्नेह व आशीर्वाद से सफलतापूर्वक 21 दिवस पूर्ण किए है। उक्त विचार प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर के वार्ड 14 में निकाली विकास यात्रा के दौरान व्यक्त किए है।
ऊर्जा मंत्री तोमर के नेतृत्व में वार्ड 14 में सेवा शिव नगर पार्क स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। विकास यात्रा कुरैशी मोहल्ला, गुदड़ी, नूरगंज पानी की टंकी ,सेवानगर वाटर लाइन , करारा एवं गुरुद्वारा परसमाप्त हुई। इस दौरान ऊर्जा मंत्री तोमर ने आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा उन समस्याओं का निराकरण मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से कराया। इसके साथ ही अन्य समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया की समय सीमा में समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। विकास यात्रा में जनसमूह को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं घर के नजदीक मिले इसके लिए प्रत्येक वार्ड में संजीवनी क्लीनिक खोली जा रही है वार्ड नंबर 14 में सेवा नगर पार्क स्थित संजीवनी क्लीनिक का कार्य निर्माणाधीन है इसके शुरू होने से आमजन को प्राथमिक उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। विकास यात्रा के दौरान मनमोहन पाठक, ब्रजमोहन शर्मा, प्रयाग तोमर,हरी बाबू शिवहरे, प्रदीप रत्नाकर, छोटे तोमर, महेश उमरिया, जावेद मोहम्मद, गजेंद्र राठौर, काले पहलवान,रफीक खान,साकिर खान, फिरोज खान सहित जिला, निगम, विद्युत विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
महिलाओं को एक-एक हजार रुपये :
विकास यात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने बहनों और माताओं की चिंता करते हुए सभी पात्र महिलाओं को 1-1 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाने का वादा किया है जिसके आवेदन 5 मार्च से कैंप आयोजित कर भरे जाएंगे। इसके साथ ही वृद्धा एवं कल्याणी पेंशन भी 1000 रुपये कर दी गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।