नंदीश्वर जिनालय धर्म सभा में बोले मुनि विहसंतसागर महाराज...

मुनि श्री द्वारा भक्तामर के काव्यों को सरल और विस्तृत रूप से समझाया जा रहा है साथ ही तत्वार्थ सूत्र द्रव्य संग्रह के साथ विभिन्न ग्रंथों का वाचन किया जा रहा है।
नंदीश्वर जिनालय धर्म सभा में बोले मुनि विहसंतसागर महाराज...
नंदीश्वर जिनालय धर्म सभा में बोले मुनि विहसंतसागर महाराज...Social Media
Published on
Updated on
1 min read

राज एक्सप्रेस। लघुता से ही प्रभुता प्राप्त होती है नंदीश्वर जिनालय धर्म सभा में बोले मुनि श्री विहसंतसागर महाराज भोपाल लाल घाटी स्थित तीर्थ धाम नंदीश्वर जिनालय में आचार्य विराग सागर महाराज के शिष्य मुनि श्री विहसंत सागर महाराज का सासंघ मंगल चातुर्मास हो रहा है प्रतिदिन मुनि श्री के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान में धर्म की गंगा बह रही है। मुनि श्री द्वारा भक्तामर के काव्यों को सरल और विस्तृत रूप से समझाया जा रहा है साथ ही तत्वार्थ सूत्र द्रव्य संग्रह के साथ विभिन्न ग्रंथों का वाचन किया जा रहा है।

प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया प्रतिदिन की आध्यात्मिक दिनचर्या में सामायिक प्रतिक्रमण गुरु भक्ति में श्रद्धालु सम्मिलित होकर ज्ञान की गंगा में गोते लगा रहे हें आशीर्वचन में मुनि श्री विहसंत सागर महाराज ने कहा जीवन में विनय और सरलता ही सफलता की कुंजी है,जीवन मे जितनी विनम्रता आती हें, उतनी ही ऊंचाइयाँ प्राप्त होती हें,लघुता से ही प्रभुता प्राप्त होती हें प्रभु के दर्शन के लिए मन की लगन और स्थिरता जरूरी है।

इसके पूर्व प्रातः मुनिसंघ के सानिध्य में मूलनायक नेमिनाथ भगवान का अभिषेक और मंत्रौच्चारित शांतिधारा के साथ पूजा-अर्चना की गई,नंदीश्वर जिनालय के अध्यक्ष एड प्रमोद चौधरी एवं अन्य पदाधिकारियों ने श्रीफल भेट किए, इस अवसर पर चातुर्मास मंगल कलश स्थापित करने वाले पुण्यार्जक परिवार आलोक जैन, पंकज इंजी., निर्मल जैन टी.आई., जीतेश जैन, राकेश जैन सलामतपुर के साथ सर्वज्ञ जैन विवेक जैन सौरभ इंजिनिअर ,निर्मल जैन सी ए शैलेन्द्र जैन, मनोज बबलू अभिराज जैन एड,विपिन सिंघई आदि मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com