मुलताई : विधायक सुखदेव पांसे ने किया शिव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण

इस अवसर पर ग्राम सरई सहित क्षेत्र के अनेक ग्रामीण उपस्थित थे, विधायक सुखदेव पांसे ने कहा कि कोविड के इस दौर में हमें आक्सीजन का महत्व अच्छी तरह समझ आ चुका है। वृक्ष हमें मुफ्त में आक्सीजन देते है।
मुलताई : विधायक सुखदेव पांसे और उपस्थित ग्रामीण।
मुलताई : विधायक सुखदेव पांसे और उपस्थित ग्रामीण। रवि सोलंकी।
Published on
Updated on
2 min read

मुलताई, मध्य प्रदेश। ग्राम सरई में स्थित शिव मंदिर परिसर में विधायक सुखदेव पांसे वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित हुए, जहां उन्होने मंदिर परिसर में फलदार पौधो का रोपण किया। इस अवसर पर ग्राम सरई सहित क्षेत्र के अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

विधायक सुखदेव पांसे ने कहा कि कोविड के इस दौर में हमें आक्सीजन का महत्व अच्छी तरह समझ आ चुका है। वृक्ष हमें मुफ्त में आक्सीजन देते है। इस लिये जरूरी है कि वृक्षारेापण कर प्रकृति के संतुलन को बनाए रखे। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधा रोपण से काम नही चलेगा, हमें रोपे गए पौधों को पालने की जिम्मेदारी भी लेना पड़ेगा।

मंदिर परिसर से शिव भक्तों के द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें कावड़ियों के साथ विधायक पांसे भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कांग्रेस नेता धनराज कड़वे, विजय गावंडे, दीपक रघुवंशी, यशवंत सिंगारे, देवेंद्र विश्वकर्मा, रमेश बारंगे, दर्शन पंवार, ज्ञानी खापरे, संजय पंवार सहित नरेंद्र आदि उपस्थित थे।

तहसील विधिक सेवा समिति ने किया वृक्षारोपण :

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति  द्वारा वृक्षारोपण।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण। रवि सोलंकी।

मुलताई में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति मुलताई के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग अमरावती रोड पर वृक्षारोपण किया गया। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गिरधर यादव, जीजी घोड़े, पंकज यादव सहित अन्य अधिवक्ताओं ने 25 पौधो का रोपण किया।

वृक्षारोपण के कार्यक्रम में श्रीमति शालिनि शर्मा सिंह अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति एवं न्यायाधीश श्रीमति रंजिता राव सोलंकी, कमला गौतम, दिपेंद्र मालू, अभिशेख साहू उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com