वरदान साबित होगी मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना
वरदान साबित होगी मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजनाSocial Media

बेघर परिवारों के लिए वरदान साबित होगी मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना : शर्मा

श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई यह योजना गरीब वर्ग का जीवनस्तर ऊपर उठाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों में अगली कड़ी है।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा आवासीय भू-अधिकार योजना (Bhu Adhikar Yojana) लागू करने और ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय भूमि के आवंटन के लिए जिला कलेक्टरों को निर्देश देने को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudatt Sharma) ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस योजना को उन परिवारों के लिए वरदान साबित होना बताया है, जिनके पास घर बनाने के जमीन नहीं है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को न सिर्फ प्लाट मिलेगा, बल्कि वे उसके आधार पर वे लोन एवं अन्य योजनाओं का लाभ भी ले सकेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना लागू होने पर मुख्यमंत्री चौहान के प्रति आभार जताया है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई यह योजना गरीब वर्ग का जीवनस्तर ऊपर उठाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों में अगली कड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना में लाखों परिवारों को पक्के घर मिले हैं, लेकिन ऐसे कई परिवार इस योजना का लाभ नहीं ले सके, जिनके पास मकान बनाने के लिए प्लाट नहीं था। मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना लागू होने पर इन परिवारों को न सिर्फ 60 वर्गमीटर तक का प्लाट मिलेगा, बल्कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी ले सकेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत आवासीय भूमि का पट्टा पति-पत्नी दोनों के नाम पर होगा, जिसके आधार पर वे बैंकों से कर्ज भी ले सकेंगे। श्री शर्मा ने इस योजना के लागू होने पर प्रदेश के नागरिकों को बधाई दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com