मध्यप्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट
मध्यप्रदेश में बारिश का रेड अलर्टRE-Bhopal

MP Weather Updates: मध्यप्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट, कई नदी नाले उफान पर

MP Weather: शनिवार रात तेज़ बारिश से शिवना नदी का पानी पशुपतिनाथ मंदिर में भर गया था जिसे रविवार सुबह साफ़ किया गया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • मध्य और पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी।

  • भोपाल में बारिश का यलो अलर्ट।

  • भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में कई जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में प्रमुख रूप से खरगोन, अलीराजपुर और झाबुआ शामिल है। प्रदेश के इंदौर, मंदसौर, हरदा, बुरहानपुर धार, उज्जैन और देवास में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। तेज़ बारिश के चलते नर्मदा और कई छोटी नदी समेत नाले उफान पर हैं। शनिवार रात तेज़ बारिश से शिवना नदी का पानी पशुपतिनाथ मंदिर में भर गया था जिसे रविवार सुबह साफ़ किया गया। भोपाल में भी शनिवार को लगातार बारिश हुई, रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा मध्य और पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की गई है।

वर्षा के प्रमुख आंकडे (सेमी. मे) : भीमपुर 45, भैसदेही 35, रहटगांव 29, सोनकच्छ 27, देपालपुर 26, महेश्वर 26, बाजना 26 पंचमढ़ी 24 पीथमपुर 24 नागदा 24, नया हरसूद 21 बरेली 20, बैतूल 20, सिवनी मालवा 19, कसरवाड 18 आलोट 17 इंदौर 17, हाटपीपल्या 17. भीकनगांव 17, उदयनगर 17. हरदा 17, हातोद 16, पुनासा 16, बड़ौद 16, बागली 16 गोगावां 16, महू 16, पेटलावद 15, रावटी 15, कन्नोद 15, प्रभात पट्टन 15, बड़वाह 15, आठनेर 15 सेमी बारिश दर्ज की गई है।

RE-Bhopal

यह भी पढ़ें।

मध्यप्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट
जोरदार बारिशः अलार्म लेवल से 4 फिट एवं खतरे के निशान से 7 फिट नीचे बह रही नर्मदा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com