Weather Update: प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update: आज मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, तेज हवाओं के साथ कई जिलों में बारिश की संभावना है।
MP Weather Update
MP Weather UpdateSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • मध्यप्रदेश में गरज-चमक के साथ बरस रहे बादल

  • आज मध्यप्रदेश में कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी

  • तेज हवाओं के साथ 20 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार

MP Weather Update: एमपी में फिर कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में आज फिर मौसम विभाग (Weather Department) ने मध्यप्रदेश में कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, तेज हवाओं के साथ प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना है।

कई जिलों में गरज-चमक के साथ हो सकती बारिश

मिली जानकारी के मुताबिक, एमपी के नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, सिंगरौली समेत कई जिलों में में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। रायसेन, बैतूल, दमोह में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। मध्यप्रदेश में आज भी ओले और बारिश के आसार हैं। वही जबलपुर, शहडोल, सिवनी, मंडला और अनूपपुर में ओले गिर सकते हैं।

MP के कई हिस्सों में जमकर बारिश:

बता दें, कल से एमपी में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है, प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है इतना ही ओले भी जमकर गिरे है। जबलपुर जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिसकी वजह से किसानों की फैसलें बर्बाद हो गई है. ऐसा ही हाल मंडला जिले में भी देखने मिला. जहां ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं कहीं पर, शहडोल सभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत शुष्क रहा। छिंदवाड़ा में अल्पाकार ओलावृष्टि दर्ज की गई। दतिया में शीत लहर का प्रभाव रहा न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम, रीवा और जबलपुर संभागों के जिलों में काफी बढ़े, शहडोल संभाग के जिले में विशेषरूप बढ़े एवं शेष सभी संभागों के जिली के तापमानी में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे ग्वालियर संभाग के जिलों में काफी कम रहे, जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहे, शहडोल संभाग के जिलों में काफी अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com