MP Weather Update
MP Weather UpdateRaj Express

MP Weather Update: भोपाल में हुई झमाझम बारिश, कई जगहों पर बिजली हुई गुल

MP Weather Update: मौसम की उमस और दोपहर सूरज की तपन से लोगों का हाल बेहाल रहा। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के राजस्थान से सटे कई इलाकों में बिपरजॉय का असर दिखने की चेतावनी दी थी।
Published on

MP Weather Update: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार शाम को तेज बारिश हुई जिसके चलते कई इलाकों में बिजली गुल रही। मौसम की उमस और दोपहर सूरज की तपन से लोगों का हाल बेहाल रहा। इससे पहले मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के राजस्थान से सटे कई इलाकों में बिपरजॉय का असर दिखने की चेतावनी दी थी। इसके अलावा ग्वालियर और चम्बल के बारिश के अत्यधिक होने की संभावना भी जताई थी।

इन जिलों के लिए जारी की थी चेतावनी :

प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, श्योपुर, भिंड, मुरैना, देवास, शाजापुर, आगरा, नरसिंहपुर और सागर जिले के कुछ इलाकों में भी बारिश होगी। शेष सभी क्षेत्रों में मौसम सामान्य (शुष्क) रहेगा। उधर प्रदेश के छिंदवाड़ा और बालाघाट में लू का प्रभाव भी देखा गया। प्रदेश में 2 दिन तक चम्बल और ग्वालियर में भारी बारिश होगी। इसके अलावा मंदसौर, नीमच जिले में भी बारिश की संभावना है।

 भोपाल में हुई झमाझम बारिश
भोपाल में हुई झमाझम बारिशRE- Bhopal

भोपाल का गिरेगा तापमान :

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, इसके साथ तापमान में गिरावट आएगी। इसके अलावा 22 जून को तेज़ बारिश होगी जिससे बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। भोपाल में दिन का तापमान 35 डिग्री के आसपास और रात का तापमान 25 या 26 डिग्री के आस पास रहने की सम्भावना है।

 भोपाल में हुई झमाझम बारिश
भोपाल में हुई झमाझम बारिशRE- Bhopal

पड़ोसी राज्य राजस्थान की सीमा से सटे जिलों में बारिश हो रही है। बिपरजॉय चक्रवात के चलते प्रदेश में हवा 60Km प्रतिघंटा से भी ज्यादा तेज़ी से चल सकती है। अनुमान है की अगले 4 दिन मौसम इसी प्रकार रहेगा। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है।

 भोपाल में हुई झमाझम बारिश
भोपाल में हुई झमाझम बारिशRE- Bhopal

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com