MP Weather Update
MP Weather UpdateRE-Bhopal

MP Weather: राजधानी भोपाल का मौसम साफ, कुछ जिलों में अब भी भारी बारिश के आसार

MP Weather Update: उज्जैन में भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ गया था जो सोमवार सुबह कम हो गया है लेकिन अब भी तटों पर स्थित कुछ मंदिर आधे पानी में डूबे हुए हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • बारिश के चलते आज इंदौर, उज्जैन, रतलाम और मंदसौर के स्कूलों की छुट्टी भी घोषित।

  • पश्चिम मध्यप्रदेश में भारी वर्षा हो सकती है।

  • इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग में सर्वाधिक वर्षा दर्ज।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह से मौसम साफ है। दोपहर तक राजधानी में हल्की बारिश होने की संभावना है। उज्जैन में भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ गया था जो सोमवार सुबह कम हो गया है लेकिन अब भी तटों पर स्थित कुछ मंदिर आधे पानी में डूबे हुए हैं। पिछले 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग में सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई है। दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की गई है। बारिश के चलते आज इंदौर, उज्जैन, रतलाम और मंदसौर के स्कूलों की छुट्टी भी घोषित की गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक, प्रकाश ढोले का कहना है, "कम दबाव का क्षेत्र जो पश्चिमी मध्यप्रदेश में सक्रिय था, अब धीरे-धीरे राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। वर्तमान में, यह पूर्वी राजस्थान के पास है और पश्चिमी की ओर बढ़ेगा राजस्थान। मानसून ट्रफ भी समुद्र के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है जिसके कारण पश्चिमी मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में कुछ कुछ जगह में मध्यम से हल्की वर्षा हुई है। पश्चिम मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है। राजधानी में भी बदल छाए रहेंगे। अभी तापमान 28 डिग्री तक रहेगा। पश्चिम मध्यप्रदेश में भारी वर्षा हो सकती है।

वर्षा के प्रमुख आंकडे (सेमी. मे ): कट्ठीवाडा 34, जोबट 32, मेघनगर 32, धार 30, अलीराजपुर 30, थांदला 29, बाजना 28 उदयगढ़ 28, बदनावर 27. च. शे. आ. नगर 27, रावटी 26, सरदारपुर 26, रतलाम 24, झाबुआ 24, गंधवानी 22, रामा 22, बाग 22, पीथमपुर 22, धरमपुरी 21 पेटलावद 21, सैलाना 21, राणापुर 20, पिपलौदा 19, महू 19, निसरपुर 18 ताल 18, बडवाह 18, महेश्वर 18, मनावर 17, उमरबन 17, भीकनगांव 17, तिरला 17, हातोद 16, खंडवा 16, कसारवाड 16, सनावद 16, देपालपुर 15, ठीकरी 15, इंदौर 15 सेमी प्रत्येक।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com