मध्यप्रदेश मौसम अपडेट : एमपी के मौसम में बड़ा बदलाव आ सकता है, क्योंकि अब मध्यप्रदेश में 28 जून को मानसून सेट हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जून के बाद पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश (Heavy Rain) होगी।
MP मौसम विभाग के अनुसार-
बता दें, 26 जून से बंगाल की खाड़ी में सक्रियता बढ़ेगी। जिसके बाद 28 जून से बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। MP मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार- आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके असर से प्रदेशभर में 28 जून के बाद तेज मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
28 जून तक पूरा मध्य प्रदेश करेगा कवर :
जिस तरह से हवा का रुख देखा जा रहा है। उससे माना जा रहा है कि एमपी की राजधानी भोपाल में मानसून 24 घंटे के अंतराल मे ही दस्तक दे सकता है तो वहीं 28 जून से प्रदेश में फिर झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होने के आसार है। मौसम के जानकारों का कहना- एमपी के ज्यादातर हिस्सों में जो बारिश हो रही है वह प्री-मानसून की वर्षा है, लेकिन जिस तरह से हवा का रूख बन रहा है उससे मानसून एमपी में सक्रिय हो सकता है और मानसूनी बारिश प्रदेश को जल्द ही भिगोएगी।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में दर्ज की गई बारिश :
मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शहडोल, जबलपुर, रीवा, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के साथ सागर और गुना जिलों में बारिश दर्ज की गई। वहीं आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। इन संभागों और कई जिलों में बिजली चमकने-गिरने और तेज रफ्तार से हवा चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। खबर मिली है कि, अगले तीन दिन तक सिर्फ नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर में ही कहीं-कहीं गरज-चमक की स्थिति रहेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।