MP Weather: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग- इन 12 शहरों में कोल्ड डे
हाइलाइट्स :
मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी
कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग
प्रदेश के 12 शहरों में कोल्ड डे
MP Weather News: एमपी में सर्दी का सितम जारी,अब ठंड का असर पूरी तरह से दिखने लगा है, लगातार प्रदेश में दिन और रात का पारा गिरता जा रहा है। प्रदेश के बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, उज्जैन, दतिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले में कोल्ड डे रहा।
सर्द हवाओं से प्रदेश में ठिठुरन बरकरार:
उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही सर्द हवाओं से प्रदेश में ठिठुरन बरकरार है। सर्द हवाओं से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। धार और खंडवा में तीव्र शीतल दिन रहा, खरगौन, मलांजखंड, सिवनी और दतिया में शीतल दिन रहा, सिवनी में शीत लहर का प्रभाव रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
वे भोपाल, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे, एवं शेष सभी संभागों की जिलों में सामान्य रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26.1°C नर्मदापुरम में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.7°C ग्वालियर में दर्ज किया गया।
बारिश की भी संभावना :
वही, एक बार फिर मध्यप्रदेश में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने दो सिस्टम एक्टिव होने के चलते प्रदेश के कुछ जिलों में 23 और 24 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई है। एमपी मौसम विभाग की माने 20-31 दिसंबर तक प्रदेश में देश ठंड बढ़ने की संभावना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।