भोपाल, मध्यप्रदेश। एक बार फिर से मध्यप्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है, बंगाल की खड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश में मानसून (Mansoon) सक्रिय हुआ है, इसके कारण प्रदेश में कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। वही, अगले चौबीस घंटों के दौरान कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना जताई गई है।
MP में होशंगाबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक नए सिस्टम सक्रिय होने के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान होशंगाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वही भोपाल और इंदौर में भी गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
इन जिलों में जारी Yellow Alert
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने सागर संभाग सहित रीवा, सतना, अनूपनूपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल, धार बारिश का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।
मौसम विज्ञानी ने बताया
वर्तमान में झारखंड और उससे लगे दक्षिणी बिहार पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। विदर्भ पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है, चक्रवात के रूप में एक ट्रफ राजस्थान से विदर्भ पर बने सिस्टम से होकर गुजरात तक बना हुआ है। इसके अतिरिक्त मानसून ट्रफ भी सतना, ग्वालियर से होकर जा रहा है, इन चार वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से प्रदेश में बारिश हो रही है।
पिछले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में दर्ज की गई वर्षा-
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह तक शाजापुर, खंडवा, छिंदवाड़ा, रायसेन, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, सीधी, पचमढ़ी, गुना, सिवनी, मंडला, सतना, जबलपुर, भोपाल शहर, बैतूल, खरगोन, दमोह में बारिश दर्ज की गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।