MP Weather: आंधी-बारिश से नौतपा की शुरुआत, आज इन जिलों में बारिश होने की संभावना
भोपाल, मध्य प्रदेश। आज गुरुवार यानी 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो गई है। मध्यप्रदेश में इस बार नौतपा की शुरुआत आंधी और बारिश से हुई है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से जून के पहले सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहेगा। ऐसे में पांच से छह दिन बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, 50 से 60 कि.मी. प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि, अरब सागर में बने चक्रवात से प्रदेश में नमी आ रही है। इस कारण बारिश हो रही है। 23 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव है। इस सिस्टम के मई के आखिरी दिनों तक बने रहने की संभावना है।
इन जिलों में कल हुई थी बारिश:
बता दें कि, बीते दिन बुधवार को प्रदेश के भिंड, ग्वालियर, सिवनी समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, आगर मालवा, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, कटनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश होने की संभावना है।
आज इन जिलों में बारिश होने की संभावना:
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, कटनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश होने की संभावना है।
भोपाल में ऐसा रहेगा मौसम:
वहीं, भोपाल में 25 से 28 मई तक लगातार बारिश की संभावना है। 25 और 26 मई तक तेज बारिश हो सकती है। इससे दिन के तापमान में गिरावट भी हो सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।