MP Weather: सर्द हवाओं से ठिठुरा मध्यप्रदेश, 4 जनवरी तक इन जिलों में बारिश के आसार
हाइलाइट्स-
सर्द हवाओं से ठिठुरा मध्यप्रदेश।
भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई शहरों में घना कोहरा।
4 जनवरी तक मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश के आसार।
भोपाल, मध्य प्रदेश। नए साल में मौसम ने मध्य प्रदेश में एक बार फिर करवट ली है। मध्यप्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के साथ बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है। उत्तर की तरफ से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेते नजर आए। इसके साथ ही आज मंगलवार सुबह भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अनेक शहरों में घना कोहरा छाया रहा। जिसके चलते वाहन चलाने में लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी।
बता दें कि, मध्यप्रदेश में कोहरा, बादल और तेज ठंड का असर है। साल के पहले दिन कई शहरों में घना कोहरा रहा तो ग्वालियर, टीकमगढ़, खजुराहो, नौगांव, शिवपुरी और गुना में सर्द हवाएं चलीं। इससे टेम्प्रेचर लुढ़क गया, ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 13.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, आज मंगलवार सुबह भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अनेक शहरों में घना कोहरा छाया रहा। भोपाल में सुबह 50 मीटर से भी कम दृश्यता रही। वहीं, कुछ इलाकों में बादल भी बने हुए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, दो से चार जनवरी को प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, सागर, रीवा संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक एक दिन बाद रीवा और शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा दो से चार जनवरी के बीच कहीं-कहीं घने कोहरे और मध्यम वर्षा की भी संभावना है। वहीं छतरपुर, ग्वालियर और राजगढ़ में शीतल दिन बना रहेगा और अभी 2 से 3 दिन मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।