MP Weather: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड- रीवा, पन्ना समेत कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
हाइलाइट्स :
उत्तर भारत से बर्फीली हवाओं ने एमपी में ठंड बढ़ा दी
इस बीच कई जिलों में कोहरा छाए रहने की चेतावनी
मौसम विभाग ने जारी किया में अलर्ट
MP Weather: मध्यप्रदेश में बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ गई है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग आज बुधवार को रीवा, पन्ना समेत जिलों में अति घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में रहेगा कोहरा
एमपी में कहीं तेजी से उछला पारा तो कहीं कोहरा और ठंड पड़ रही है। ऐसे में फिर कई जिलों में कोहरे की संभावना है। मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार काे चंबल संभाग के जिलों के अलावा शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर अति घना कोहरा छाए रह सकता है।
जानें पिछले 24 घंटो के दौरान कैसा रहा मौसम :
पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। खजुराहो (छतरपुर) में शीतल दिन रहा। दतिया, भिंड, निवाड़ी और टीकमगढ़ में घना कोहरा छाया रहा; ग्वालियर, मुरैना, छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी और मऊगंज में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां, पन्ना और सिंगरौली में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा।
न्यूनतम दृश्यता सुबह के समय दतिया और टीकमगढ़ में 50 मीटर से कम; सतना, रीवा, सीधी और ग्वालियर हवाई अड्डे पर 50 मीटर; एवं खजुराहो हवाई अड्डे पर 70 मीटर दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान शहडोल और सागर संभागों के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे रीवा संभाग के जिलों में सामान्य से कम रहे, उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।