हाइलाइट्स :
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी
प्रदेश के कई जिलों में ठंड से ठिठुरे लोग
फिर मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
MP Weather News: मध्यप्रदेश में ठंड और ठिठुरन का सितम लगातार जारी है। प्रदेश में ठंड के साथ ही जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है वही सर्दी के मौसम में कई जिलों में बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी, ऐसे में फिर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया हैं।
इन जिलों में बारिश के आसार :
रविवार को मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों की परेशानी थोड़ी सी बढ़ सकती है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि, मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग, डिंडोरी, बालाघाट, मंडला और सिवनी समेत कई जिलों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बारिश होने के आसार हैं।
जाने पिछले 24 घंटों के दौरान कैसा रहा मौसम:
पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। ग्वालियर और दतिया में शीतत दिन रहा। भिंड, दतिया, ग्वालियर और निवाड़ी में बहुत घना कोहरा छाया रहा मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा: श्योपुर कलां, शिवपुरी, अशोकनगर, उत्तरी पन्ना, उत्तरी सतना और मऊगंज जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा।
न्यूनतम दृश्यता सुबह के समय दतिया एवं ग्वालियर हवाई अझै पर 50 मीटर से कम, खजुराहो हवाई अड्डे में 50 मीटर, नौगांव ओर टीकमगढ़ में 50-200 मीटर दर्ज की गई। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे जबलपुर, ग्वालियर और रीवा संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।