MP Transfer: प्रदेश में 47 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला, इन जिलों के बदले एसपी

MP Transfer News: मध्यप्रदेश में एक बार फिर गृह विभाग ने पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 47 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की तबादला सूची जारी की।
MP Transfer
MP TransferSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश में फेरबदल का दौर लगातार जारी

  • आज में 47 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया

  • वहीं 11 जिलों के एसपी भी बदल दिए गए

MP Transfer News: मध्यप्रदेश में प्रशासिनक फेरबदल का लगातार दौर जारी है, आए दिन विभिन्न विभागों के अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा है। एक बार फिर गृह विभाग ने पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 47 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।

गृह विभाग द्वारा "भारतीय पुलिस सेवा" के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना

47 IPS अफसरों के तबादले
47 IPS अफसरों के तबादलेSocial Media
47 IPS अफसरों के तबादले
47 IPS अफसरों के तबादलेSocial Media
47 IPS अफसरों के तबादले
47 IPS अफसरों के तबादलेSocial Media

11 जिलों के एसपी बदल दिए

वहीं 11 जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं। एमपी के अशोकनगर, खंडवा, डिंडोरी, सिंगरौली, शिवपुरी, खरगोन, छतरपुर, दमोह, राजगढ़, श्योपुर और निवाड़ी के एसपी बदले गए हैं। इनके अलावा भोपाल ग्रामीण आईजी अभय सिंह और डीआईजी मोनिका शुक्ला का भी ट्रांसफर किया गया है।

11 जिलों के एसपी बदल दिए
11 जिलों के एसपी बदल दिएSocial Media

मध्य प्रदेश में 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले

इधर मध्य प्रदेश में 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले भी कर दिए गए। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और उज्जैन कमिश्नर संजय गोयल को तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में सचिव बनाया गया जबकि इंदौर श्रम आयुक्त संजय गुप्ता को उज्जैन कमिश्नर बनाया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना

9 आईएएस अधिकारियों के तबादले
9 आईएएस अधिकारियों के तबादलेSocial Media
9 आईएएस अधिकारियों के तबादले
9 आईएएस अधिकारियों के तबादलेSocial Media

MP में आए दिन अधिकारियों के तबादले

मध्यप्रदेश में आये दिन अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं, इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार ने कई प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए थे जिसके तहत वरिष्ठ अधिकारी बाबू जामोद शहडोल संभागायुक्त बनाए गए हैं। कल देर रात जारी आदेश के अनुसार राज्यपाल के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com