MP Road Accident: ट्रक से टकराई यात्री बस, हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल
MP Road Accident: मप्र में हादसों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, ज्यादातर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हो रहे हैं। आज फिर मध्यप्रदेश से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है यहां एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ ये हादसा:
ये हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है बताया जा रहा है कि यात्री बस श्योपुर से इंदौर जा रही थी तभी शाजापुर के पास फोरलेन पर आगे चल रहे ट्रक से बस टकरा गई। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायल यात्रियों ने बताया कि वह लोग नींद में थे, अचानक तेज आवाज आई तब पता चला कि हादसा हो गया है। माना जा रहा है कि बस तेज रफ्तार थी ऐसे में बस ट्रक से जा टकराई और यह भीषण हादसा हो गया।
एमपी में आसमान छू रहा है सड़क हादसों का ग्राफ
बताते चले कि, एमपी में सड़क हादसों का ग्राफ आसमान छू रहा है, इससे पहले भी कई जिलों में भीषण हादसे हो चुके है। कल ही कल जी नीमच में भयानक हादसा हुआ था सागर के खुरई इलाके में महिला मजदूरों से भरी लोडिंग गाड़ी पलट गई थी। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई वही ड्राइवर समेत 23 घायल हैं। गंभीर हालत में कई महिलाओं को सागर रेफर किया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।