MP Road Accident: शिवपुरी, दमोह और छतरपुर में हुए भीषण हादसे में 6 लोगों की गई जान

MP Road Accident: एमपी में तेज रफ्तार से हो रहे रोड एक्सीडेंट- अब शिवपुरी, दमोह और छतरपुर में भीषण सड़क हादसे हुए है।
MP Road Accident
MP Road AccidentPriyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • एमपी में तेज रफ्तार से हो रहे रोड एक्सीडेंट-

  • फिर मध्य प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे

  • शिवपुरी, दमोह और छतरपुर में हुए हादसे में 6 की मौत

MP Road Accident: एमपी में सड़कों पर बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण हादसे हो रहे हैं अब शिवपुरी, दमोह और छतरपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल है।

शिवपुरी में 8 साल की मासूम को ट्रक ने कुचला:

शिवपुरी जिले में भीषण हादसा हो गया है, जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में ट्रक ने आठ की बच्ची को कुचल दिया। जिससे बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

दमोह में हुए हादसे में दो युवकों की मौत :

दमोह जिले में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बटियागढ़ थाना क्षेत्र के बटियागढ़ बाईपास पास अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो युवक कहीं जा रहे थे। इस बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गये। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।

छतरपुर जिले में 3 लोगों की मौत

छतरपुर जिले में यात्रियों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से बड़ा हादसा हो गया, इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए है। इस हादसे पर सीएम मोहन यादव ने शोक जताया और कहा- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर जिले के राईपुराघाटी में ट्रैक्टर पलटने से 3 अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन को दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता एवं घायलों के समुचित उपचार की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com