Madhya Pradesh Road Accident
Madhya Pradesh Road AccidentSocial Media

MP: सतना में हुए हादसे में कार सवार 2 की मौत इधर नरसिंहपुर में ट्रक की चपेट में आने से 1 की गई जान

Madhya Pradesh Road Accident: एमपी में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, आज मध्यप्रदेश के दो जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई वही कई लोग घायल है।
Published on

Madhya Pradesh Road Accident : एमपी में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, वाहनों की रफ्तार व यातायात नियमों की अनदेखी से सड़कें खून से लाल हो रही है। अब फिर मध्यप्रदेश के दो जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई वही कई लोग घायल है।

सतना में हुए हादसे में 2 की मौत:

सतना जिले में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां आजमगढ़ यूपी निवासी एक परिवार कार से देवी दर्शन करने मैहर जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी कार पंचर हो गई। वे टायर बदलने की कोशिश कर रहे थे, तभी इसी बीच तेज रफ्तार एक ट्रक ने पहले मिनी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, ट्रक की टक्कर से मिनी ट्रक आगे खड़ी कार से जा टकराया और पलट गया।

हादसे में दो महिला की मौत

भीषण हादसे में दो महिला की मौत हो गई वही बच्चों समेत 4 घायल है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और क्लीनर वाहन छोड़कर भाग निकले। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अमरपाटन पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे करवाया वही पुलिस प्रकरण दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से चालक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज गोटेगांव सडक मार्ग पर खाली गैंस टंकी से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर टकरा गया। इस घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई हैं।

एमपी में वाहनों की तेज रफ्तार लोगों की जान ले रही है। कल ही मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो जीपों की आमने सामने की भिड़ंत में वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाड़ी खदान के पास कल देर रात दो जीपों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इनकी चपेट में आकर सड़क पार कर रहे एक मजदूर की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी राकेश केवट के रूप में हुई, जो मजदूरी करके अपने घर वापस जा रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com