MP Poster War: वांटेड करप्शन नाथ के बाद अब लगे 'PAY NATH' लिखे पोस्टर
मध्यप्रदेश। इन दिनों मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय बना पोस्टर, ये पोस्टर किसी और का नहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का है, कई जगहों पर कमलनाथ के वांटेड के पोस्टर लगाए गए थे। वही, वांटेड करप्शन नाथ के बाद अब 'PAY NATH' लिखे पोस्टर लगे है।
कमलनाथ के खिलाफ लगे पोस्टर
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर ही मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर लगे है। ये पोस्टर 'PAY NATH' नाम से लगाए गए है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये पोस्टर हटा दिए है।
भोपाल में लगे थे कमलनाथ के वांटेड पोस्टर
कमलनाथ के पोस्टर विवादों में है, बीते दिनों ही भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को वांटेड बताते हुए उनके पोस्टर भोपाल के चौक चौराहों पर लगाए थे। इतना ही नहीं कई पोस्टर में तो क्यूआर कोड भी लगे है जिसपर लिखा है कि इसे स्कैन कर आप 15 महीने के घोटाले देख सकते है। जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल के मनीषा मार्केट में किसी शरारती तत्वों ने कमलनाथ के पोस्टर लगाए थे। जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर पोस्टर चिपकाने का आरोप लगाया।
मध्यप्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स...
ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी पर पोस्टर चिपकाने का आरोप लगाया था इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इसे बीजेपी की चाल बताया है, मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का बयान सामने आया था। जिसमें कांग्रेस ने पोस्टर के लिए बीजेपी की डर्टी पॉलिटिक्स को जिम्मेदार ठहराया था। केके मिश्रा का कहना- बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की हरकत कर रही है।
वही कुछ स्थानों पर लगे अपने पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ ने कहा था कि, उन्हें अपने जीवन के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से कोई प्रमाणपत्र नहीं चाहिए और भाजपा का स्वयं का एक-एक नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।