पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंहRE-Gwalior

MP Politics: टिकट में किसी की सिफारिश नहीं बल्कि सर्वे चलेगा: अजय सिंह

MP Congress: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे व कमलनाथ है ।
Published on

ग्वालियर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष व ग्वालियर-दतिया के प्रभारी अजय सिंह (राहुल भैया) ने स्पष्ट किया कि इस बार कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो उसकी भी सिफारिश टिकट के लिए नहीं चलेगी। टिकट सिर्फ सर्वे के आधार पर ही जीतने वाले को दिया जाएगा। अजय सिंह शुक्रवार को सुबह पत्रकारो से चाय पर चर्चा कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व ग्वालियर प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान, ग्रामीण अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे, प्रवक्ता आरपी सिंह, सौरभ सिंह,अजीत सिंह, धर्मेन्द्र शर्मा व अनुराधा सिंह भी मौजूद रहे।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एक सवाल के जवाब में यह भी स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे व कमलनाथ है । इन्ही के चेहरों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। रहा सवाल मुख्यमंत्री कौन होगा, यह निर्वाचित विधायक तय करते हैं। उन्होंने एक सवाल पर हंसते हुए कहा कि अगर सरकार बनी तो 70 प्लस ही होगा। मैं 70 भी उसी लाइन में जा रहा हूं। दिग्विजय के सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर अजय सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह बड़े नेता हैं, लेकिन जहां तक मेरी जानकारी है कांग्रेस पार्टी तय करती है किस नेता को कहां से चुनाव लड़या जाएं। विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह किसी की व्यक्तिगत मांग हो सकती है जहां तक मेरा सवाल है तो मैं छोटे राज्यों के पक्ष में नहीं हूं। हम लोग छत्तीसगढ़ के विभाजन का खमियाजा पहले ही भोग रहे है।

गद्दारो को जनता सबक सिखाएंगी.....

कांग्रेस सरकार गिराने वालो को लेकर पूछे गए सवाल पर अजय सिंह ने कहा कि ऐसे नेताओ को अब जनता ही सबक सिखाएगी, क्योंकि जब वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा से सौदेबाजी कर गए थे तब क्या उन्होंने जनता से पूछा था? अब ऐसे नेताओ को जनता करारा जवाब देने तैयार बैठी है,क्योंकि उन्होने स्वंय के हित के लिए सौदा कर जनता के साथ धोखा किया था। कांग्रेसी कह रहे है कि अब कांग्रेस महल से बंधन मुक्त हो गई है? इस सवाल पर अजय सिंह ने कहा कि मैं तो कभी किसी को बंधक नहीं रहा अब जो लोग यह बात कह रहे है तो उसका जवाब मैं कैसे दे सकता हूं। अजय सिंह दो दिन के दौरे पर ग्वालियर आएं थे ओर इस दौरान ग्वालियर पूर्व, डबरा, भितरवार में कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर उनमें जोश भरने का काम किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com