MP Politics : चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत, दक्षिण विधायक से नाराज मंडलम अध्यक्ष सहित 15 ने दिया इस्तीफा
ग्वालियर । प्रदेश मे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है ओर ग्वालियर में प्रदेश स्तर के नेताओ द्वारा आकर कार्यकर्ताओ के साथ बैठके की जा रही है, लेकिन इसी बीच कांग्रेस के अंदर बगावती स्वर भी मुखर होने लगे है ओर दक्षिण विधानसभा में विधायक की कार्यप्रणाली से नाराज होकर मंडलम अध्यक्ष सहित 15 कांग्रेसियो ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को इस्तीफा सौंप दिए। दिए गए इस्तीफे से कांग्रेस की एकता के दावे की भी पोल खुल गई है।
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 52 के मंडलम अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत ने विधायक प्रवीण पाठक पर बार-बार बेइज्जत करने का आरोप भी लगाया। इस मामले को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा का कहना है कि यदि कोई बात थी तो उन पदाधिकारियो को मुझे बताना चाहिए थी, लेकिन मेरे से उन्होंने इस संबंध में कभी कोई बात नहीं की। अब उन लोगो ने सोशल मीडिया पर इस्तीफे की कॉपी डाली है जो अनुशासनहीनता के दायरे में आती है ऐसे में अनुशासनहीनता के तहत कार्यवाही का जाएगी। एकाएक कांग्रेस के अंदर बगावती स्वर सामने आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भले ही एकजुट होने का दावा कर रहे है, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं ग्वालियर में कांग्रेस नेताओं में आपसी विवाद ओर भी उभरकर सामने आ सकते है।
कांग्रेस में उस समय हड़कंप मच गया जब पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वार्ड 52 के मंडलम अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत ने अपने 15 कांग्रेसियों के साथ पद से इस्तीफा दिया है। बताया जा रहा है कि वे अपनी ही पार्टी के विधायक प्रवीण पाठक से नाराज हैं।
इससे पहले भी एक मंडलम अध्यक्ष दे चुके थे इस्तीफा
दक्षिण में संगठन के पदाधिकारी अगर विधायक के हिसाब से संचालित नहीं होते तो उनको परेशान किया जाता है ऐसा संगठन से जुड़े पदाधिकारियो का कहना है। एक साल पहले मंडलम अध्यक्ष अशोक शाक्य को भी एक कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि ने अपमानित किया था जिसके बाद जब उन्ंहोंने इसकी शिकायत शहर कांग्रेस अध्यक्ष से की थी। इस पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायक से बात की तो उन्होंने शाक्य को अपने पास भेजने की बात कही थी ओर जब शाक्य विधायक के पास पहुंचे थे तो उनसे कहा था कि अध्यक्ष से शिकायत करने से क्या होगा ओर यह भी कहा था कि मेरे हिसाब से ही काम करना होगा। इसके बाद शाक्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था ओर अब यह दूसरा मामला सामने आ गया है।
इन्होंने दिए इस्तीफे, सोशल मीडिया पर डाली गई सूची .....
- पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत - मण्डलम अध्यक्ष (वार्ड 52)
- हनी गुप्ता - कार्यवाहक मण्डलम अध्यक्ष (वार्ड 52)
- रवि परसड़िया - कार्यवाहक मण्डलम अध्यक्ष (वार्ड 52)
- राकेश राजपूत - कार्यवाहक मण्डलम अध्यक्ष (वार्ड 54)
- विवेक तोमर - सेक्टर अध्यक्ष (वार्ड 52)
- राहुल यशपाल - सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
- शुभम राजावत - सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
- हर्ष पाराशर - सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
- अनवर खान - सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
- आकाश गुर्जर - सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
- साबिर खान - सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
- अंकित भार्गव - सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
- अमन दीक्षित - सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 52 )
- हितेंद्र यदुवंशी - सेक्टर अध्यक्ष ( वार्ड 44 )
- सतीश धाकड़ - सेक्टर अध्यक्ष - (वार्ड 52)
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।