पिपरिया के पास मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरा
पिपरिया के पास मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतराSocial Media

MP : पिपरिया के पास मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरा, रेल मार्ग हुआ बाधित

मध्यप्रदेश। प्रदेश में पिपरिया के पास एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हुई है यहां मालगाड़ी के एक डिब्बे का पहिया पटरी से उतर गया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पिपरिया के पास मालगाड़ी हुई हादसे का शिकार

  • मालगाड़ी के एक डिब्बे का पहिया पटरी से उतर गया

  • डिब्बे के पहिए बेपटरी होने से रेल मार्ग बाधित हुआ

  • जबलपुर मंडल के अधिकारी करेंगे इस हादसे की जांच

मध्यप्रदेश। एमपी से एक हादसे का तत्काल मामला सामने आया हैं। प्रदेश में पिपरिया के पास मालगाड़ी हादसे का शिकार हुई हैं, यहां मालगाड़ी के एक डिब्बे का पहिया पटरी से उतर गया। डिब्बा पटरी से उतर जाने के कारण यह मार्ग बाधित हो गया है।

पिपरिया के पास हुआ ये हादसा :

ये हादसा मध्यप्रदेश के पिपरिया के पास हुआ है, बताया जा रहा है कि, रविवार दोपहर जबलपुर रेल मंडल के वनखेड़ी पिपरिया के पास कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी का एक पहिया बेपटरी हुआ है, गाड़ी के एक डिब्बे की पिछली ट्राली के पहिए के बेपटरी होने से जबलपुर से आने वाला रेल यातायात बाधित हुआ है।

कंट्रोल रूम को दी गई हादसे की जानकारी :

हादसे के बाद इसकी जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम को दी गई है। सूचना मिलने पर पिपरिया-गाडरवारा आरपीएफ का स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गया। इटारसी से दुर्घटना राहत दल की टीम ने पहुंचकर पटरी से उतरे पहिए को वापस ट्रैक पर लेने का रेस्क्यू शुरू किया है। हादसे की जांच जबलपुर मंडल के अधिकारी करेंगे।

इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

बता दें कि, मध्यप्रदेश के कई जिलों में इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है, फरवरी में भोपाल रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी, यह भोपाल से इटारसी की ओर जा रही थी और घटना भोपाल रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच भारत टाकीज ब्रिज के नजदीक हुई थी। इसकी वजह से 30 मिनट रेल मार्ग के एक ट्रैक पर रेल आवागमन बंद रहा था। जिसके बाद रेलवे ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com