MP में लगातार लेट हो रही ट्रेन
MP में लगातार लेट हो रही ट्रेनSocial Media

MP News: लगातार लेट हो रही ट्रेन, अब जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 घंटे री-शेड्यूल

MP News: देरी से चल रही है जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, इस कारण ट्रेन को 6 घंटे री-शेड्यूल किया गया।
Published on

हाइलाइट्स-

  • किसी न किसी वजह से लगातार लेट हो रही ट्रेन

  • अब हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस देरी से चल रही

  • 6 घंटे देरी से पहुंचेगी जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस

  • जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को छह घंटे री-शेड्यूल किया

MP News: किसी न किसी वजह से ट्रेन लगातार लेट हो रही है, इससे रेल यात्री परेशान हैं। अमरकंटक एक्सप्रेस के बाद अब हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस लगातार देरी से चल रही है, 6 घंटे देरी से जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस पहुंचेगी। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने कहा, देरी से रैक मिल रहा।

ट्रेन छह घंटे री-शेड्यूल-

मिली जानकारी के मुताबिक, हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस (Jabalpur-Hazrat Nizamuddin Express) के जबलपुर स्टेशन विलम्ब से पहुंचने के कारण आज 17.45 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य को जाने वाली गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को छह घंटे री-शेड्यूल किया गया है।

भोपाल मंडल की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह गाड़ी जबलपुर स्टेशन से 23.45 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी। तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित हो सकती है। इसी तरह दक्षिण रेलवे तिरुचिरापल्ली मंडल के तिरुचिरापल्ली स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण 30 जुलाई 2023 को बीकानेर स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग ‘वृद्धाचलम-तिरुचिरापल्ली-दिंडीगुल’ के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पेराम्बूर-सलेम-करूर-दिंडीगुल होकर गन्तव्य को जाएगी।

जानकारी के लिए बताते चले कि, 13 जुलाई को 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घण्टे री-शेड्यूल हुई वही 18 जुलाई को 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 1 घण्टे री-शेड्यूल और जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2.30 घण्टे री-शेड्यूल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com