Pandit Dhirendra Shastr in Chhindwara
Pandit Dhirendra Shastr in ChhindwaraRE-Bhopal

MP News: छिंदवाड़ा में चल रही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की दिव्य कथा का आज अंतिम दिन

Pandit Dhirendra Shastri: अंतिम दिन समय में कुछ बदलाव किया गया है। इस कथा के बाद पं. धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम वापस लौट जाएंगे।
Published on

Pandit Dhirendra Shastri: छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। सिमरिया में चल रही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का सोमवार को अंतिम दिन है। इस कथा का आयोजन मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ द्वारा कराया जा रहा है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की तीन दिवसीय कथा का आज अंतिम दिन है। अंतिम दिन समय में कुछ बदलाव किया गया है। यह कथा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी। इस कथा के बाद पं. धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम वापस लौट जाएंगे।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री छिंदवाड़ में 5 अगस्त से तीन दिवसीय कथा कर रहे थे। इस कथा में पूरे प्रदेश के लोगों से शामिल होने के लिए सांसद नकुलनाथ ने अपील की थी। सिद्ध सिमरिया धाम में शुरू हो रही कथा 7 अगस्त तक आयोजित होगी। 6 अगस्त को दोपहर 12 से 2.30 बजे तक दिव्य दरबार भी लगा था। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Pandit Dhirendra Shastr in Chhindwara
मस्जिद नहीं भगवान शिव का मंदिर है ज्ञानव्यापी : पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का बयान

बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा 5 अगस्त से शुरू हुई थी। इसके लिए वह शनिवार दोपहर करीबन 12:00 बजे चार्टर्ड प्लेन से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचे थे, जहां उनकी अगवानी करने के लिए सांसद नकुल नाथ और कांग्रेस विधायक पहुंचे थे। वहीं, काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से लेकर शहनाई लॉन तक इखट्टा इकट्ठा हुई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Pandit Dhirendra Shastr in Chhindwara
MP News: आज से छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा, दतिया में 9 अगस्त से प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com