भोपाल, मध्यप्रदेश। भाई और बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन आज मध्यप्रदेश में परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है, बता दें कि सुबह से ही पूजा आदि के बाद बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर कलाई पर रक्षासूत्र बांधा, भाइयों ने भी परंपरा का निर्वाह करते हुए बहनों के चरण छुए और उपहार भेंट कर उनकी रक्षा का संकल्प दोहराया।
CM ने बहनों से बंधवाई राखी :
वहीं, भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के परिचायक पावन रक्षाबंधन पर्व पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सीएम निवास पर प्रदेशभर से आईं बहनों से राखी बंधवाकर हर विपत्ति से उनकी रक्षा का वचन दिया।
CM ने कहा- आज नन्ही बहन कनक, शैली और कल्पना से राखी बंधवाई
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- आज रक्षाबंधन के अवसर पर नन्ही बहन कनक, शैली और कल्पना से राखी बंधवाई, आज सभी भाइयों और बहनों को ढेरों शुभकामनाएँ देता हूँ। भाई अपनी बहनों की सदैव रक्षा करें, बहनें अपने भाइयों को स्नेह और आशीर्वाद दें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और अन्य शहरों, नगरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन का पर्व परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की सूचनाएं यहां पहुंची हैं। हालाकि यथासंभव लोग कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने का प्रयास भी करते हुए दिखे।
बताते चलें कि कोरोना की स्थितियों के बीच पिछले वर्ष की तुलना में इस बार स्थिति बेहतर होने से आम लोगों में राखी पर्व के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है। पिछले वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के कारण राखी का पर्व काफी प्रभावित हुआ था, लेकिन इस बार तुलनात्मक रूप से बाजार लगभग सामान्य तरीके से बाजार खुले हुए हैं और आम लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। कुटुंबी और रिश्तेदार एक दूसरों के घरों पर जाकर रक्षा पर्व की परंपराओं का निर्वाह करते हुए देखे जा रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।