MP News: मुख्यमंत्री शिवराज का विरोध- करणी सेना के सदस्यों ने लगाए नारे, पुलिस ने लिया हिरासत में
हाइलाइट्स:
करणी सेना लगातार कर रही है सीएम का विरोध
फिर करणी सेना के सदस्यों ने लगाए नारे
पुलिस ने करणी सेना के सदस्यों को लिया हिरासत में
करणी सेना ने दी ये चेतावनी
MP News: इन दिनों करणी सेना लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान का विरोध कर रही है। आज फिर करणी सेना के सदस्यों ने नारे लगाए जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने भेरुदा आये करणी सेना के अक्षय राज सिंह चौहान,अजीत सिंह सोलंकी, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ईश्वर सिंह गोलू चौहान और अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
करणी सेना ने दी चेतावनी :
ऐसे में करणी सेना ने चेतावनी दी है कि, पुलिस प्रशासन उन्हें सकुशल जल्दी छोड़ दें अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें। बता दें, करणी सेना के सदस्यों की 21 सूत्री मांगें हैं, जिन्हें 6 महीने से ज्यादा समय होने के बावजूद पूरा नहीं किया गया है, इसी के चलते करणी सेना सीएम शिवराज सिंह चौहान का विरोध कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें, MP में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा विकास पर्व मनाया जा रहा है, 16 जुलाई से शुरू हुआ यह पर्व 14 अगस्त तक जारी रहेगी। इस दौरान प्रतिदिन मुख्य आयोजनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल रहे हैं, लेकिन इन आयोजनों के दौरान करणी सेना के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।
अब तक नागदा और सीहोर में सीएम को काले झंडे दिखाने के प्रयास किए
मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक नागदा और सीहोर जिले के आष्टा में सीएम को काले झंडे दिखाने के प्रयास किए गए। दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा के लिए नागदा गए थे। इस दौरान करणी सेना के सदस्यों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया, ऐसे में करणी सेना के सदस्यों की पुलिस से झड़प भी हुई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।