अक्टूबर माह में वर्तमान और पूर्व सूचना आयुक्त पहुंचेंगे उदयपुर, हेरिटेज वॉक में होंगे शामिल
हाइलाइट्स :
उदयपुर के महल में हेरिटेज वॉक का आयोजन।
पुरातत्व विभाग की टीमें चार माह से मलबे की सफाई में लगी हैं।
महल को कब्जे से मुक्त करवाने से पहले यह एक खंडहर था।
पठारी, मध्यप्रदेश (अंकित राजपूत ) । अक्टूबर माह में आयोजित हेरिटेज वॉक में शामिल होने के लिए वर्तमान और पूर्व सूचना आयुक्त उदयपुर पहुंचेंगे। राज्य सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी ने सभी को आमंत्रण भेजा है। पाँच साल से उदयपुर में विरासत को बचाने के लिए सक्रिय राज्य सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी ने उदयपुर की हेरिटेज वॉक का आयोजन किया। विजय मनोहर तिवारी ने कहा कि, उदयपुर पूरे देश में चर्चा में आ गया है जहाँ एक प्राचीन राजमहल को नष्ट होने से बचाया गया है। पुरातत्व विभाग की टीमें चार माह से मलबे की सफाई में लगी हैं। अनुभवी अधिकारियों के अवलोकन से काम को एक नई दिशा मिलेगी और उदयपुर एक विकसित पर्यटन केंद्र बनकर सामने आएगा।
इस महल को कब्जामुक्त करवाया गया इसके पहले यह विशाल खंडहर था। लेकिन अब जब यह कब्जामुक्त हुआ है तो यहाँ से सदियों पुराने स्थापत्य और निर्माण तकनीक के नए-नए साक्ष्य मिल रहें हैं। महल के कायाकल्प के लिए 5 करोड़ का आंकलन किया गया था। शासन ने इंटेक के प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी थी। दिसंबर माह में पहले चरण के लिए 1 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था। इन कार्यों के चलते शासन का ध्यान महल पर गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।