CCTV कैमरों के माध्यम से पुलिस कर रही है निगरानी
CCTV कैमरों के माध्यम से पुलिस कर रही है निगरानीSocial Media

MP: इस योजना के तहत लगाए गए CCTV कैमरों के माध्यम से पुलिस कर रही है निगरानी

भोपाल, मध्यप्रदेश : एमपी में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस निगरानी कर रही है, वीडीपी पोर्टल के माध्यम से कैमरे के सामने आते ही हर प्रकार की गड़बड़ी पकड़ में आ जाती है।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा शुरू की गई सीसीटीवी (CCTV) सर्विलांस योजना में प्रदेश भर के विभिन्न महत्वपूर्ण चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से सभी संबन्धित जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा सतत निगरानी की जाती है। निगरानी के उद्देश्य से वर्ष 2019 में वीडीपी पोर्टल (व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल) का उपयोग प्रारंम्भ किया गया। वीडीपी पोर्टल एक वेब आधारित एप्लीकेशन है जिसे ANPR (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरा) के डेटा को स्टोर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मध्यप्रदेश में 1569 ANPR कैमरे प्रदेश की अलग अलग 293 लोकेशन पर स्थापित किये गए हैं। ANPR कैमरा मुख्यतः शहर के एन्ट्रिंग एवं एक्सिट स्थानों पर तथा शहर के मुख्य चौराहे पर लगे है।

ANPR कैमरे वाहनों की नम्बर प्लेट रीड करने मे सक्षम होते हें। वीडीपी पोर्टल मध्यप्रदेश पुलिस की स्टेट क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो के पोर्टल सी.सी.टी.एन.एस. मे दर्ज चोरी के वाहनो का डाटा लेकर ANPR कैमरे के सामने से गुजरने वाले वाहनों की पहचान कर एक ऐर्लट जारी करता है एवं संबंधित थाना प्रभारी एवं जिले के अन्य अधिकारियो को SMS के द्वारा सूचित करता है, जिससे त्वरित कार्यवाही कर चोरी के वाहनों को पकड़ने में सुविधा होती है। संदिग्ध वाहनो की सूचना होने पर उस वाहन का अर्लट तैयार किया जाता है जो कि ANPR कैमरो के सामने से गुजरने पर संबंधित को SMS के द्वारा सूचित करता है।

पोर्टल के माध्यम से किस-किस लोकेशन से वाहन गुजरा है उसकी हिस्ट्री देखी जा सकती है। यदि कोई वाहन चोरी हो जाता है और उसकी एफआईआर हो जाती है तो उसकी सूची इस पेज पर दिखाई देगी और जब भी मध्य प्रदेश के किसी भी ANPR कैमरे में चोरी का वाहन नजर आता है तो संबंधित थाना प्रभारी एंव जिले के अन्य अथिकारियो को SMS के द्वारा सूचित करता है। दिनांक 17 अक्टूबर 2019 से अभी तक व्ही. डी. पी. पोर्टल के माध्यम से संदिग्ध वाहन एवं चोरी के वाहनों के कुल 5491 अलर्ट जनरेट हुये हैं। पुलिस अधिकारी इस वीडीपी पोर्टल पर चोरी के वाहनों की सूची भी देख सकते हैं, तथा शहर के विभिन्न चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों को एक लिंक प्रदान की गई,जिसके माध्याम से उनके द्वारा स्पॉट पर ही संदिग्ध वाहन की पहचान की जा सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com