MP: हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में कलश यात्रा के साथ 5 दिवसीय महायज्ञ प्रारंभ
बड़वाह (विकास पवार), मध्यप्रदेश: प्रतिवर्ष अनुसार आदर्श नगर कालोनी स्थित अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले 5 दिवसीय महायज्ञ की शुरूआत रविवार दोपहर से हो चुकी है। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम कालोनी में कलश यात्रा निकाली गई।जो कालोनी स्थित त्र्यम्बकेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई। जिसमें अधिक संख्या में कालोनी और आसपास के महिला, पुरूष, युवा शामिल हुए।
बता दें, कलश यात्रा मे महिला और युवती सिर पर कलश रख यात्रा में चल रही थी। वही पुरूष हाथों में ध्वज लकेर चल रहे थे ।वही युवा आतिशबाजी कर रहे थे। इस कलश यात्रा का समापन अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर यज्ञ शाला पर हुआ, जहा वेदी पाठी पंडितों द्वारा विधि विधान के साथ कलश स्थापना करवाई गई। जिसके बाद मन्दिर परिसर में उपस्थित महिला पुरुषो द्वारा आरती की ।
पांच दिवसीय डाली जाएगी यज्ञ में आहुति-
इस अवसर पर पंडित द्वारका प्रसाद शर्मा ने बताया कि देश में सुख शांति, साम्प्रदायिक सद्भाव को लेकर पांच दिवसीय पंचकुण्डीय महायज्ञ का शुभारम्भ मंदिर परिसर में हुआ। पहले दिन मंडल मण्डल पूजन हुआ। जिसके बाद आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। दोपहर करीब 3 बजे हवन कुंड में अग्निमंथन कर अग्नि प्रज्ज्वलित की जायेगी जबकि 3 अप्रैल सोमवार सुबह गणेश यज्ञ की आहुति डाली जाएगी।
4 -5 अप्रैल को लक्ष्मीनारायण यज्ञ होगा 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हवन की पूर्णाहुति एवं भंडारे प्रसादी के साथ आयोजन का समापन होगा।यह पांच दिवसीय अनुष्ठान आशीष बिल्लोरे के आचार्यत्व में सम्पन्न होगा। पं शर्मा ने बताया- बड़वाह स्थित अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर में पिछले 6 वर्ष से यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का सातवा वर्ष है। इस दौरान किशोर गावशिन्दे, भरतलाल चौरसिया, शुभम शर्मा, हरी जायसवाल, सुनील जोशी,सुरेंद्र पंड्या, विजय व्यास,पिंटू पाराशर, पीयूष ताम्रकर सहित कालोनी की महिलाए और अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।