Rajiv Gandhi Birth Anniversary
Rajiv Gandhi Birth AnniversaryRE-Bhopal

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने राजीव गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: कांग्रेस द्वारा हबीबगंज थाने के समीप स्थित राजीव गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती आज।

  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण।

  • कमलनाथ ने कहा राजीव ने 20th और 21st सदी को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया।

Former Prime Minister Rajiv Gandhi Birth Anniversary: भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी (Bharat Ratna Late Rajiv Gandhi) की जयंती पर कांग्रेस कार्यालय पहुंच उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण सुभाष यादव और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। कमलनाथ ने कहा कि, राजीव गांधी ने आधुनिक भारत के नव निर्माण की आधारशिला रखी थी। वे बीसवीं और इक्कीसवीं सदी को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे थे।

राजीव ऐसे युवा प्रधानमंत्री थे जिन्होंने ग्रामीण भारत की प्रतिभाओं को शिक्षा, संचार और नेतृत्व के अवसर दिये-कमलनाथ

इसके बाद पीसीसी कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की, भोपाल के हबीबगंज थाने के समीप स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट कर लिखा कि, 'तकनीकी भारत के शिल्पकार, संचार क्रांति के जनक, भविष्यदृष्टा, पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर भावपूर्ण नमन। राजीव ऐसे युवा प्रधानमंत्री थे जिन्होंने ग्रामीण भारत की प्रतिभाओं को शिक्षा, संचार और नेतृत्व के अवसर दिये। कंप्यूटर और दूरसंचार की क्रांति, पंचायती राज की संवैधानिक व्यवस्था और नवोदय विद्यालय इसके उदाहरण हैं। मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके साथ काम करने का आवासर मिला।'

RE-Bhopal

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com